MP: स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की जगह शराब के नशे में धुत नजर आया टीचर, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक सरकारी स्कूल का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. एक टीचर शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया. स्कूल पहुंचने के बाद वो खुद को संभाल नहीं पाया और वहीं गिर गया. शिक्षक की यह हालत देखकर स्कूल के बच्चे भी दहशत में आ गए. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
शराब के नशे में स्कूल पहुंचा टीचर, हुआ सस्पेंड शराब के नशे में स्कूल पहुंचा टीचर, हुआ सस्पेंड

धीरज शाह

  • जबलपुर,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों को पटरी पर लाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है लेकिन इन स्कूलों को संचालित करने वाले शिक्षक़ ही सरकार की कोशिशों में पलीता लगा रहे हैं. ऐसा ही मामला जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र बकरा की जमुनिया स्कूल  मे सामने आया है.

इस स्कूल में एक टीचर शराब के नशे में धुत नजर आया. टीचर इस कदर शराब के नशे में था कि होश तक नहीं थी. शराब के नशे में किसी तरह स्कूल तो पहुंच गया लेकिन वहां पहुंचते ही गिर पड़ा. 

Advertisement

शिक्षक की यह हालत देखकर स्कूल के बच्चे भी दहशत में आ गए लेकिन इस बीच शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें साफ देखा जा रहा है कि शिक्षक पढ़ाने की हालत तो दूर खुद को संभालने की हालत में भी नहीं है. 

जानकारी के मुताबिक जमुनिया सरकारी स्कूल में तैनात इस टीचर का नाम राजेंद्र नेताम है जो लंबे समय से इसी स्कूल में है और अक्सर स्कूल में शराब के नशे में ही आता है . इसके पहले भी बच्चों और अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. 

राजेंद्र नेताम के लगातार शराब पीकर स्कूल आने से बच्चों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. बच्चों ने दहशत के कारण स्कूल आना भी बंद कर दिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग हरकत में आया है.  जबलपुर कलेक्टर ने कहा है कि वीडियो वायरल होते ही शिक्षक राजेंद्र नेतराम को सस्पेंड कर दिया गया है और विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement