MP के पेंच में जुटेंगे 25 राज्यों के चुनाव आयुक्त, इलेक्शन की चुनौतियों और उपायों पर करेंगे मंथन

SEC Pench conference: राज्य चुनाव आयुक्तों का 31वां वार्षिक सम्मेलन 1 से 4 मार्च तक मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच कस्बे में आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
(फाइल फोटो) (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • सिवनी ,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

राज्य चुनाव आयुक्तों (SEC) का 31वां वार्षिक सम्मेलन 1 से 4 मार्च तक मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच कस्बे में आयोजित किया जाएगा. एक शीर्ष चुनाव अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी  को यह जानकारी दी.

मध्य प्रदेश के राज्य चुनाव आयुक्त मनोज श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम में लगभग 25 राज्यों के चुनाव निकाय प्रमुख भाग लेंगे. चार दिवसीय सम्मेलन के दौरान, प्रतिभागी स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान आने वाली चुनौतियों और उनसे निपटने के उपायों पर चर्चा करेंगे. 

Advertisement

श्रीवास्तव ने बताया कि वे नवाचारों और सुधारों, विशेष रूप से स्थानीय निकाय चुनावों में नई तकनीकों के उपयोग के बारे में लोगों को जागरूक करने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे. 

बता दें कि राज्य चुनाव आयोग यानी एसईसी एक स्वायत्त संवैधानिक प्राधिकरण है. एसईसी स्थानीय स्वशासन यानी पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों के संचालन के लिए जिम्मेदार है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement