MP सच में गजब है! जाम में फंसे तो रेलवे ट्रैक पर ही दौड़ा दीं बाइकें- Video

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से एक अजीब मामला सामने आया है. जहां विरोध प्रदर्शन की वजह से जब सड़क पर जाम लग गया तो लोगों ने वैकल्पिक रास्ता अपनाया और रेलवे ट्रैक से ही गाड़ियां लेकर चल दिए.

Advertisement
जाम लगा तो लोग रेलवे ट्रैक से ही चल दिए जाम लगा तो लोग रेलवे ट्रैक से ही चल दिए

खेमराज दुबे

  • श्योपुर,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

एमपी अजब है, गजब है, यह बात यूं ही नहीं कही जाती क्योंकि यहां कारनामें भी अजब-गजब सामने आते रहते हैं और जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं. इसी तरह का एक और वाक्या श्योपुर में देखने को मिला है. यहां लोगों ने जान जोखिम में डाल रेल की पटरी पर ही अपनी बाइकें दौड़ा दीं. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल, बीते शुक्रवार को बिजली समस्या से जूझ रहे आदिवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिसके कारण श्येापुर-माधोपुर हाइवे में सलापुरा पुलिया पर जाम लग गया. जाम के कारण लोगों को आवाजाही में कठिनाई हुई तो उन्होंने वैकल्पिक रास्ता अपनाया. पहले नैरोगेज पुल से एक युवक ने अपनी बाइक पटरी से निकाली. जिसके बाद तकरीबन 200 से ज्यादा बाइकें नेरोगेज ट्रैक से गुजरीं.

यह भी पढ़ें: ‘दिव्यांग’ कह देने से जिंदगी नहीं बदलती, मध्य प्रदेश में आज भी मिल रही सिर्फ ₹600 पेंशन

आपको बता दें कि इस रेलवे ट्रैक पर नीचे चंबल नदी है. अगर इस दौरान थोड़ी से चूक होती तो बाइक समेत लोग कई फीट नीचे मौत के मुंह में समा जाते. हालांकि, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे में प्रशासन पर भी सवाल उठता है कि प्रदर्शन की वजह से सड़क पर जाम लगा तो वाहन चालकों के लिए कोई वैकल्पिक रास्ता क्यों नहीं निकाला गया? 

Advertisement

वहीं अगर कोई बड़ी अनहोनी होती तो इसका जिम्मेदार कौन होता. बता दें कि यह ट्रैक श्योपुर से ग्वालियर के बीच चलने वाली सिंधिया रियासत कालीन नैरोगेज ट्रेन का है. इस ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन करीब 7 साल पहले बंद हो चुका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement