MP: सिवनी की हवाई पट्टी पर लैंडिंग के दौरान पलटा ट्रेनी विमान, पायलट सुरक्षित

हादसे के बाद रेड बर्ड के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर विमान को पॉलीथिन से ढंक दिया. लैंडिंग के दौरान कुछ तकनीकी समस्या आई थी, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ.

Advertisement
सिवनी: सुकतरा हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान पलटा सिवनी: सुकतरा हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान पलटा

पुनीत कपूर

  • सिवनी,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

मध्य प्रदेश के सिवनी में शुक्रवार सुबह सुकतरा हवाई पट्टी पर एक ट्रेनी विमान लैंडिंग के दौरान फिसलकर पलट गया. गनीमत रही कि विमान को उड़ा रहे ट्रेनी पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं. सिवनी के सुकतरा हवाई पट्टी पर रेड बर्ड एविएशन का पायलट ट्रेनिंग स्कूल संचालित होता है, जहां यह घटना हुई. 

हादसे के बाद रेड बर्ड के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर विमान को पॉलीथिन से ढंक दिया. सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने बताया कि लैंडिंग के दौरान कुछ तकनीकी समस्या आई थी, लेकिन इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. 

Advertisement

रेड बर्ड के एडमिन हेड संतोष सनोडिया ने कहा कि ट्रेनी पायलट सुरक्षित है और कंपनी के अधिकारी हादसे की वजह का पता लगा रहे हैं. सुकतरा हवाई पट्टी पर करीब 200 बच्चे पायलट की ट्रेनिंग ले रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement