रीवा में बीयर बार के कुक को मारी गोली, हालत गंभीर; CCTV में कैद वारदात

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में देर रात एक नाइट क्लब बीयर बार में काम करने वाले कुक को गोली मार दी गई. घायल को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement
अस्पताल में चल रहा पीड़ित का इलाज  (Photo: Screengrab) अस्पताल में चल रहा पीड़ित का इलाज (Photo: Screengrab)

हरिओम सिंह

  • रेवा,
  • 28 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित एक नाइट क्लब बीयर बार में काम करने वाले कुक को गोली मार दी गई. घायल कर्मचारी को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. पूरी घटना बीयर बार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Advertisement

बीयर बार के कुक को मारी गोली

मिली जानकारी के अनुसार, शहर के पड़रा मोहल्ले में संचालित नाइट क्लब बीयर बार में जमुना सिंह कुक के रूप में कार्यरत थे. देर रात जब वह बीयर बार बंद करने की तैयारी कर रहे थे, तभी एलपी पटेल नामक व्यक्ति वहां पहुंचा और उन पर दो गोलियां चला दीं. गोलियां जमुना सिंह के पेट में लगीं और आर-पार हो गईं. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

घटना के बाद घायल जमुना सिंह ने बीयर बार से ही अपनी पत्नी पूजा सिंह को फोन कर पूरी जानकारी दी. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को तत्काल संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सीसीटीवी में कैद हुई गोली मारने की पूरी घटना

Advertisement

पुलिस ने बताया कि गोली मारने वाले आरोपी एलपी पटेल को सिविल लाइन थाना पुलिस ने घेराबंदी कर उसके घर से हिरासत में ले लिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी के घर में ही बीयर बार संचालित है, हालांकि दोनों के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ, इसका स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है.

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि तीन लोग मौके पर खड़े हैं और उनमें से एक व्यक्ति पिस्तौल निकालकर गोलियां चलाता है. पुलिस इस फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement