छिंदवाड़ा में पांढुर्ना विधायक नीलेश युइके के घर अवैध शराब होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने उसके घर और खेत पर एक साथ छापा मारा. हर जगह तलाशी लेने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. इसका उल्लेख रिपोर्ट में किया है. अब विधायक नीलेश युइके का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी अपनी हार की डर से बौखला गई है और एक आदिवसी विधायक को डराने का काम कर रहे है.
विधायक नीलेश युइके का कहना है कि कल लगभग 4 बजे पुलिस और आबकारी की टीम ने मेरे घर और खेत पर छापा मारा था. 3 घण्टे तक घर से लेकर खेत तक सर्चिंग अभियान चलाया. किंतु चुनाव सम्बंधित कोई सामग्री और पैसा उन्हें नहीं मिला. उस वक्त मैं चुनाव प्रचार को लेकर बाहर गया था. मुझे जानकरी लगी कि घर पर पुलिस आई है तो मैं घर पहुंचा. तब तक घर की आधी तलाशी की कार्रवाई पूरी हो गई थी.
हार के डर से बौखला गई है बीजेपी
विधायक ने कहा कि मैं यही कहना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी अपनी हार की डर से बौखला गई है और एक आदिवसी विधायक को डराने का काम कर रही है. मैं सच्चा स्वाभिमानी आदिवासी हूं. कल जो हुआ उससे मैं दुखी और आहत हूं. इन्होंने मेरा अपमान ही नहीं पूरी आदिवासी समाज का अपमान किया है. आने वाले समय में आदिवासी समाज क्षेत्र में मतदाता भारतीय जनता पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देगी.
पवन शर्मा