मध्यप्रदेश के श्योपुर में पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए एक आरोपी नदी में कूद गया और भागने में कामयाब रहा. पुलिस खाली हाथ लौट आई. आरोपी को जिला प्रशासन ने जिलाबदर किया है. उस पर स्मैक बेचने के साथ ही सीआरपीसी की धारा 110 के तहत केस दर्ज है.
मामला श्योपुर सिटी कोतवाली थाना इलाके का है. कोतवाली पुलिस रविवार की दोपहर जिला बदर का नोटिस तामील कर मौजूद खान नाम के एक आरोपी को पकड़ने गई थी. लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर कर्बला घाट से सीप नदी में कूद गया. पानी में कूदने के बाद आरोपी तैरते हुए दूसरी ओर निकल गया और वहां से भाग निकला.
आरोपी के नदी में कूदने की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नदी में कूदा एक शख्स लाख समझाइश के बाद भी नदी से बाहर नहीं आ रहा है. इस वीडियो में आप पुलिसकर्मियों और आरोपी के बीच हो रही बातचीत को भी सुन सकते हैं:-
एडिशनल एसपी सतेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आपराधिक तत्वों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में उक्त आरोपी को जिला बदर का नोटिस तालीम कराने पुलिस टीम पहुंची थी. इसी दौरान वह पुलिस को देख वह नदी में कूद गया. अब फरार आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस का बयान:-
यहां बता दें कि पुलिस को चकमा देकर भागे आरोपी मौजूद खान स्मैक बेचने का आरोपी है. इसके उस पर धारा 110 सहित अन्य मामले भी दर्ज है. यही वजह है कि जिला कलेक्टर ने उसे जिलाबदर कर दिया और नोटिस को तामील कराने पहुंची पुलिस से बचने आरोपी ने नदी में छलांग लगा दी.
खेमराज दुबे