अंतिम संस्कार को लेकर भाइयों में हुआ झगड़ा, बड़े भाई ने मांगा पिता के शव का आधा हिस्सा

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों में लड़ाई हो गई जिसके बाद बड़ा भाई पिता के आधे शव की मांग करने लगा. मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने इसका समाधान निकाला.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • टीकमगढ़,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, दरअसल पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों में विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने पिता के शव का आधा हिस्सा मांग लिया. मामला लिधोराताल गांव का है, जो जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर है.

क्या है पूरा मामला?

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, 84 साल के ध्यानी सिंह घोष काफी समय से बीमार थे और रविवार को उनका निधन हो गया, वह अपने छोटे बेटे देशराज के साथ रहते थे. जब बड़े बेटे किशन को पिता के निधन की सूचना मिली तो वह गांव पहुंच गया.

Advertisement

गांव पहुंचते ही किशन ने कि कहा कि वही अपने पिता का अंतिम संस्कार करेगा, जबकि छोटे बेटे देशराज ने दावा किया कि उनके पिता की इच्छा थी कि वह उनका अंतिम संस्कार करे. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में तीखी बहस होने लगी.

बुलानी पड़ी पुलिस

गांववालों ने जब मामला बढ़ते देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. जतारा थाना प्रभारी अरविंद सिंह डांगी ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि किशन नशे की हालत में था और उसने विवादित मांग रख दी कि शव को आधा-आधा बांट दिया जाए ताकि दोनों भाई अपने-अपने हिस्से का अंतिम संस्कार कर सकें.

पुलिस ने समझाकर मामला सुलझाया

पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए किशन को समझाने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे समझाने में सफल रही और वह शांत होकर वहां से चला गया. इसके बाद छोटे बेटे देशराज ने पिता का अंतिम संस्कार पूरा किया. यह घटना गांव भर में चर्चा का विषय बन गई.  स्थानीय लोग भी हैरान थे कि एक बेटा अपने पिता के शव को बांटने की मांग कैसे कर सकता है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement