टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं शबाना, जावेद, नसीरुद्दीन: नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा आरोप लगाते हुए बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर को टुकड़े-टुकड़े गैंग का स्लीपर बताया है.

Advertisement
नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो) नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

मध्य प्रदेश के होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में बने रहते हैं. हाल में उन्होंने एक और विवादित बयान दिया है जिसमें उन्होंने शबाना आजमी, जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह पर निशाना साधा है.

नरोत्तम मिश्रा ने शबाना आजमी, जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह को 'टुकड़े-टुकड़े गैंग का स्लीपर सेल' बताया है. उनका ये बयान शबाना आजमी के एक टीवी इंटरव्यू के दौरान भावुक होने को लेकर आया है.

Advertisement

नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ''शबाना आजमी‌, नसीरुद्दीन शाह जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल के एजेंट है जो सिर्फ भाजपा शासित राज्यों में हुई घटनाओं पर ही हल्ला मचाते हैं, जबकि कांग्रेस शासित राजस्थान और झारखंड जैसे राज्यों में हो रही घटनाओं पर मौन रहते हैं. अब ऐसे लोगों की कलई खुल चुकी है.''

दरअसल एक टीवी कार्यक्रम में बिलकिस बानो बलात्कार मामले के 11 दोषियों को रिहा किए जाने पर बहस चल रही थी. शबाना आजमी भी इसका हिस्सा थीं और इस मसले पर बात करते हुए वो शो के बीच में ही भावुक हो गई थीं. 

नरोत्तम मिश्रा ने हाल में आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए भी इसी तरह की प्रतिक्रिया दी थी. सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बॉयकॉट की मांग के बीच नरोत्तम मिश्रा से जब आमिर खान के माफी मांगने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'वो धर्म विशेष को टारगेट करने वाली फिल्म बनाते ही क्यों हो कि माफी मांगनी पड़ती है.'

Advertisement

दरअसल, आमिर खान ने सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म के बायकॉट को लेकर चलाई जा रही मुहिम को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने इस मुहिम का जवाब देते हुए कहा था कि अगर कोई फिल्म नहीं देखना चाहता, तो वह उसे मजबूर नहीं कर सकते. लेकिन उनकी वजह से अगर किसी की भावना आहत हुई है, तो वह माफी मांगते हैं.

नरोत्तम मिश्रा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. उनके बयान कई बार विवादों को जन्म भी देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement