बाबा साहेब की प्रतिमा उखाड़ी, प्रशासन ने तुरंत लगवाई दूसरी, फिर उसे भी ले गए बदमाश

प्रतिमा की पुनः स्थापना के बाद कुछ लोग पुलिस के पास गए और घटना की शिकायत दर्ज कराई. लेकिन जब वे वापस आए तो उन्होंने पाया कि उसी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.

Advertisement
(फाइल फोटो) (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • धार ,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

मध्य प्रदेश के धार जिले के एक गांव में अज्ञात लोगों ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति उखाड़ दी और उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन लोगों को देखकर वे भाग निकले. 

यह घटना बुधवार शाम को इंदौर-अहमदाबाद फोर-लेन हाइवे स्थित जैतपुरा गांव में हुई. कुछ समय बाद वही मूर्ति अपवित्र पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास अपने कर्मियों को तैनात किया. यह गांव इंदौर जिले की सीमा पर धार में स्थित है, जहां डॉ. अंबेडकर का जन्म हुआ था. 

Advertisement

शहर के पुलिस अधीक्षक रवींद्र वास्केल ने बताया, "कुछ अज्ञात लोगों ने डॉ. अंबेडकर की मूर्ति को हटा दिया, उसे बस में रखने की कोशिश की. लेकिन कुछ लोगों को इसकी जानकारी हो गई और वे मौके पर पहुंचे. उन्हें देखकर असामाजिक तत्व भाग गए." 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मूर्ति को फिर से स्थापित कर दिया  गया है. दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वहीं, प्रतिमा की पुनः स्थापना के बाद कुछ लोग पुलिस के पास गए और घटना की शिकायत दर्ज कराई. लेकिन जब वे वापस आए तो उन्होंने पाया कि उसी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.

इससे गांव के लोगों का गुस्सा भड़क गया और स्थिति को शांत करने के लिए उप मंडल मजिस्ट्रेट रोशनी पाटीदार, तहसीलदार दिनेश उइके और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. 

Advertisement

वास्केल ने कहा, "नावगांव पुलिस थाने में जगदीश नामक व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस की दो टीमें घटना की जांच कर रही हैं. 

पुलिस अधिकारी ने कहा, हमें कुछ तकनीकी साक्ष्य और फुटेज मिले हैं, जिनकी हम जांच कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेंगे.

स्थानीय दलित नेता विजय चोपड़ा ने कहा कि गांव के अधिकारियों ने एक साल पहले डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement