MP: आदिवासी महिला से छेड़छाड़ के विरोध में बीजेपी नेता के घर पर पथराव, भारी फोर्स तैनात

4 जुलाई को पूरन आर्य पर एक आदिवासी महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी. पूरन आर्य ने एसपी को निष्पक्ष जांच के लिए आवेदन दिया था. 5 जुलाई को आर्य के घर पर हमला हो गया.

Advertisement
घटना के बाद लोगों की जुटी भीड़ घटना के बाद लोगों की जुटी भीड़

खेमराज दुबे

  • श्योपुर,
  • 06 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

मध्यप्रदेश के श्योपुर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूरन आर्य के घर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. हमलावरों ने खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. घर के बाहर खड़ी स्कूटी और बोलेरो में भी तोड़फोड़ की. घटना शनिवार 10 बजे की है.

4 जुलाई को पूरन आर्य पर एक आदिवासी महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी. पूरन आर्य ने एसपी को निष्पक्ष जांच के लिए आवेदन दिया था. 5 जुलाई को आर्य के घर पर हमला हो गया. पुलिस ने पथराव करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

BJP नेता ने आरोप को झूठा बताया
अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूरन आर्य का कहना है कि 3 जुलाई को आदिवासी महिला ने मुझ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. उस दिन मैं शहर से बाहर था, इसकी जानकारी मैंने एसपी को 4 जुलाई को आवेदन देकर बताई थी. साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग की. इससे बौखलाकर मेरे घर पर पथराव किया गया. स्कूटी तोड़ दी, बोलेरो गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया है. मेरे बेटे को भी चोट आई है. मामले में एफआईआर दर्ज करा दी है.

श्योपुर एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता का कहना है कि कोतवाली थाने में पूरन आर्य के खिलाफ कल छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ था, फरियादी के पति और परिजनों ने बीती रात उनके घर हमला कर दिया, मामले में 11 लोगो के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

Advertisement

इन पर दर्ज हुआ केस
पूरन आर्य की शिकायत पर कोतवाली थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि हमलावरों में विकास आदिवासी, रवि आदिवासी, भोला, दीपू, कुंभकरण, रामू, भन्नु, सिन्नी, चुटिया, सूरज और बंटी आदिवासी समेत कई लोगों ने एक साथ पथराव किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement