MP बीजेपी के प्रवक्ता उमेश शर्मा का निधन, कांग्रेस नेता भी बोले- मैंने दोस्त खो दिया

मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता उमेश शर्मा का हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनके निधन से बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में शोक है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में ही उन्हें श्रद्धांजलि दी, वहीं कांग्रेस नेता ने उन्हें अपना मित्र बताया. वो हाल ही में गुजरात चुनाव में ड्यूटी से लौटे थे.

Advertisement
एमपी बीजेपी के प्रवक्ता उमेश शर्मा (फाइल फोटो) एमपी बीजेपी के प्रवक्ता उमेश शर्मा (फाइल फोटो)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

मध्य प्रदेश बीजेपी के तेज तर्रार प्रवक्ता उमेश शर्मा का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. वो हाल ही में गुजरात चुनाव में ड्यूटी से लौटे थे. उनको अचानक सीने में तेज दर्द शुरू हुआ, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इस दौरान उनका निधन हो गया. उमेश शर्मा का नाम इंदौर में शहर अध्यक्ष और महापौर के लिए भी आगे आ चुका था. 

Advertisement

बीजेपी नेता उमेश शर्मा के निधन के बाद राजनेताओं में शोक है. मध्य प्रदेश बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं ने संवेदना व्यक्त की हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमेश शर्मा के निधन के बाद ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा 'भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रखर प्रवक्ता उमेश शर्मा जी के आकस्मिक निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. विनम्र श्रद्धांजलि.

कांग्रेस नेता ने लिखा- खोया मित्र 

कांग्रेस नेता केके मित्रा ने उमेश शर्मा को याद किया और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा 'स्तब्ध हूं मेरे बेहद करीबी मित्र, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता, सरस्वती पुत्र, श्रेष्ठ वक्ता व अनुज उमेश शर्मा जी के असामयिक निधन का समाचार सुनकर, अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है! वे एक हरफनमौला, फक्कड़ और ईमानदार साथी थे. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें.' 

Advertisement

बीजेपी नेताओं और मंत्रियों ने जताया दुख 

बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने लिखा 'प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा जी के आकस्मिक निधन का समाचार प्राप्त हुआ. उनके निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. उमेश जी कर्मठ और संगठन के निष्ठावान कार्यकर्ता थे. उनका इस तरह जाना पार्टी की क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को श्रीचरणों मे स्थान दे. ॐ शांति शांति!' 
शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहन यादव ने उमेश शर्मा को याद करते हुए लिखा 'भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति!'  

केंद्रीय मंत्री ने जताया शोक  

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लिखा ' मध्यप्रदेश भाजपा के प्रवक्ता उमेश शर्मा जी के आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे. ॐ शांति. वहीं इंदौर सांसद उमेश शर्मा के निधन को आघात बताया उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'आहत हूं, स्तब्ध हूं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा जी के निधन की खबर बेहद दुःखद है. ईश्वर पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को ये भीषण आघात सहने की शक्ति दे.' 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement