मंच पर नाराज हुए Jyotiraditya Scindia, कलेक्टर से कहा- जाओ, SP को बुलाकर लाओ

गुना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक जनसभा के दौरान कलेक्टर और एसपी को फटकार लगाई. सिंधिया ने कलेक्टर की इशारा करते हुए कहा कि जाओ, जाकर एसपी को बुलाकर लाओ. सिंधिया के गुस्से की वजह ये थी कि भारत विकसित यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में प्रशासनिक उदासीनता देखने को मिल रही है.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. (फाइल फोटो)

विकास दीक्षित

  • गुना ,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक जनसभा को संबोधित करने के लिए गुना पहुंचे थे. मंच पर पहुंचने के बाद जैसे ही सिंधिया ने माइक पकड़ा, कलेक्टर और एसपी को फटकार लगा दी. कलेक्टर से कहा, 'मंच पर ही खड़े रहने का'. इसके बाद कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस की इशारा करते हुए कहा कि जाओ, जाकर एसपी को बुलाकर लाओ. सिंधिया की बात सुनकर कलेक्टर घबरा गए. दौड़े-दौड़े मंच से नीचे खड़े एसपी संजीव कुमार सिन्हा को बुलाकर लाए. 

Advertisement

दरअसल, प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी 'भारत विकसित यात्रा' को लेकर मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में प्रशासन की उदासीनता देखी जा रही है. गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में भी प्रशासनिक सुस्ती देखी गई. इसे देखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज हो गए थे.

ये भी पढ़ें- 'मोदी सरकार द्वारा निर्मित आपदा', फ्लाइट में 'मुक्का कांड' के बाद ट्विटर पर भिड़े शशि थरूर और सिंधिया
 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर एसपी समेत प्रशासनिक अमले को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि भारत विकसित यात्रा में प्रशासनिक अमला गाड़ी के साथ ही चलेगा. ये प्रचार की गाड़ी नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि योजनाओं का लाभ मिले.

'मेहमान की तरह स्वागत के बाद राहुल की रवानगी कर देंगे'

सिंधिया ने कांग्रेस शासन की याद दिलाते हुए कहा कि पिछले 65 वर्षों में जनता प्रशासन के इर्दगिर्द घूमती थी. मगर, जब से प्रधानमंत्री मोदी ने देश का नेतृत्व किया है, जनता को प्रशासन के चक्कर नहीं लगाने पड़ते. प्रशासन घर-घर जाकर दस्तक देता है.

Advertisement

मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए. जब पत्रकारों ने सिंधिया से सवाल किया 'क्या गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे' तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब उनके पास नहीं है. वहीं, राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में राहुल मेहमान की तरह आएंगे. मेहमान की तरह स्वागत के बाद उनकी रवानगी कर देंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement