'4 बच्चे पैदा करो, 1 लाख इनाम पाओ...', कपल्स से बोले MP के ब्राह्मण वेलफेयर पैनल चीफ

मध्य प्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड के प्रमुख ने कहा है कि वह ब्राह्मण समुदाय के उन जोड़ों को 1 लाख रुपए इनाम देंगे जो चार बच्चे पैदा करेंगे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

मध्य प्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड के प्रमुख ने कहा है कि वह ब्राह्मण समुदाय के उन जोड़ों को 1 लाख रुपए इनाम देंगे जो चार बच्चे पैदा करेंगे. पंडित विष्णु राजोरिया ने सनाढ्य ब्राह्मण समुदाय के विवाह योग्य आयु के पुरुषों और महिलाओं के लिए आयोजित 'परिचय सम्मेलन' के दौरान यह घोषणा की.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में राजोरिया यह दावा करते हुए देखे जा सकते हैं कि अच्छी नौकरी होने के बावजूद जोड़े द्वारा एक ही बच्चा पैदा करना अच्छी बात नहीं हैं. उन्होंने 'गैर-हिंदुओं' की आबादी में बढ़ोतरी पर भी सवाल उठाया और कहा कि ऐसा 'इसलिए है क्योंकि हमने अपने परिवार पर ध्यान देना लगभग बंद कर दिया है.' राजोरिया ने दावा किया कि 'विधर्मियों' की आबादी तेजी से बढ़ रही है.

Advertisement

उन्होंने कार्यक्रम में कहा, 'मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आपके कम से कम चार (बच्चे) होने चाहिए. सनाढ्य समुदाय में जिनके चार बच्चे होंगे, उन्हें परशुराम कल्याण बोर्ड की ओर से एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. यह उस समय के बोर्ड अध्यक्ष द्वारा दिया जाएगा.' 

भाजपा सरकार पर योजना शुरू न करने का आरोप
हालांकि, वीडियो वायरल होने और उनकी घोषणा के बाद लोगों ने इस पर चर्चा शुर कर दी. राजोरिया ने दावा किया कि वह पुरस्कार राशि की व्यवस्था अपने स्तर पर या सामाजिक सहयोग से करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने इस संबंध में कोई योजना शुरू नहीं की है. 

उन्होंने न्यूज एजेंसी से कहा, 'रविवार के कार्यक्रम में कुल 58 जोड़ों ने विवाह किया. मैंने चार बच्चे वाले जोड़े को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की.' राजोरिया ने यह भी दावा किया कि 1951 की तुलना में देश में ब्राह्मणों की आबादी आधी रह गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement