MP News: ग्वालियर में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक अनियंत्रित कार ने कावड़ियों के एक जत्थे को कुचल दिया. इस वजह से 3 कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक कांवड़िया ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. यह पूरी घटना शीतला माता तिराहे की है. दो घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है.
CSP हिना खान ने जानकारी देते हुए बताया कि घाटीगांव इलाके के सिडोना गांव के रहने वाले कुछ लोग उटीला के भदावना झरने से जल भरकर ले जा रहे थे. आधी रात के बाद तकरीबन एक दर्जन लोगों का यह जत्था शीतला माता तिराहे पर पहुंचा, तभी वहां से गुजर रही एक तेज रफ्तार कार का टायर फट गया. इस वजह से कार अनियंत्रित हो गई और कावड़ियों को कुचलते हुए पलट गई.
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. 3 कांवरिया ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 3 अन्य कांवडिया गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए तुरंत जयारोग्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
यहां एक घायल कावड़िया ने भी दम तोड़ दिया. इस तरह चार कांवडियों की इस दर्दनाक हादसे में बुरी तरह मौत हो गई, जबकि दो कावड़ियों का उपचार अभी जारी है. कार चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
सांसद ने जताया दुख
ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कांवड़ियों की मौत पर दुख जताया है. बीजेपी सांसद ने अपने 'X' पर लिखा, ''ग्वालियर संसदीय क्षेत्र स्थित आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे के शिवपुरी लिंक रोड पर भीषण सड़क हादसे में कांवड़ लेकर जा रहे घाटीगांव तहसील के ग्राम सिमरिया टांका निवासी चार कांवड़ यात्रियों के दुखद निधन और 2 अन्य के घायल होने की सूचना से मन दुखी और व्यथित है. संकट की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है.''
हेमंत शर्मा