मध्य प्रदेश के खरगोन में विकास यात्रा के दौरान 75 साल के पूर्व कृषि राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार घोड़े पर सवार होकर गांव पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान ही घोड़ा बिदक गया जिससे वहां खलबली मच गई.
घोड़ा उस वक्त बिदका जब पूर्व मंत्री उसे नचाने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि कुछ देर में पूर्व मंत्री ने घोड़े पर काबू पा लिया. इसके बाद पूर्व मंत्री को हाथों पर उठाकर ग्रामीण ले गए. खरगोन जिले में विकास यात्रा के दौरान यह अजब-गजब नजारा देखने को मिला.
जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर खरगोन विकासखंड के ठिबगांव में विकास यात्रा के दौरान पूर्व कृषि राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार घोड़े पर पहुंचे थे. पूर्व मंत्री ने घोड़े को जमकर नचाया लेकिन इसी दौरान आतिशबाजी और ढोल-ताशे के शोरगुल से घोड़ा बिदक गया और आम लोगों के बीच घुस गया. इस दौरान विकास यात्रा में शामिल ग्रामीण और अफसर भी पूर्व मंत्री के इस अनोखे रूप को देखकर दंग रह गए.
मध्य प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बालकृष्ण पाटीदार भी एक बार फिर खरगोन विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी जताने के लिए विकास यात्रा के दौरान हर गांव का दौरा कर रहे हैं. पूर्व मंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
इस मौके पर पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने कहा, 'यह जनता का स्नेह है, जनता ही घोड़ा लेकर आई थी और जनता ने ही घोड़े पर बैठा दिया और मैंने घोड़े को नचा दिया. जब से शिवराज जी मुख्यमंत्री बने है जनता का विकास हुआ है जिससे जनता में भी अपार उत्साह देखने को मिल रहा है.'
घोड़े के बिदकने को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा, 'वो बिदका नहीं था बल्कि घोड़ा हमारा मजा ले रहा था और हम घोड़े का मजा ले रहे थे.' विकास यात्रा को लेकर जो लोग टीका टिप्पणी कर रहे उन्हें बंद एसी कमरों से बाहर निकल कर विकास देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2023 का चुनाव बीजेपी का जीतना तय है.
उमेश रेवलिया