कांग्रेस विधायक ने महिला एसआई को फोन पर दी गालियां, SC-ST एक्ट में केस हुआ दर्ज

कांग्रेस विधायक ने महिला एसआई को फोन पर गालियां दी. मामले में एसआई ने श्योपुर विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. बताया गया कि पुलिस ने एक ग्रामीण की बाइक पकड़ी थी. उसे ही छुड़वाने के लिए बाबू जंडेल ने फोन पर महिला एसआई से बात की थी और अभद्र व्यवहार किया था.

Advertisement
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ( बीच में). कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ( बीच में).

खेमराज दुबे

  • श्योपुर,
  • 18 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

अपने विवादित बयानों और प्रदर्शनों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंंडेल एक बार फिर बड़े विवाद को लेकर चर्चा में है. विधायक जंडेल पर महिला सब इंस्पेक्टर को फोन पर गाली देने का आरोप लगा है. पुलिस ने एक व्यक्ति की बाइक पकड़ ली थी. उसे छुड़वाने के लिए विधायक ने महिला एसआई से फोन पर बात की थी. विधायक का महिला एसआई से फोन पर बात किए जाने का ऑडियो भी वायरल हो चुका है. 

Advertisement

मामले में महिला एसआई ने अजाक पुलिस थाने में विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने एमएलए के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. उधर, विधायक बाबू जंडेल ने सफाई पेश की है. उनका कहना है कि उन्होंने महिला एसआई से अपशब्द नहीं कहे हैं. यह सब साजिश है.

दरअसल, श्योपुर जिले के मानपुर थाने में पदस्थ महिला उप निरीक्षक माधवी शाक्य ने शुक्रवार शाम को वाहन चैकिंग के दौरान एक ग्रामीण की बाइक पकड़ ली थी. इसके बाद ग्रामीण अपनी बाइक को वहीं छोड़कर चला गया था. पुलिस बाइक को थाने ले आई थी.

अजाक थाना श्योपुर.

विधायक ने किया फोन, एसआई को कहे अपशब्द

ग्रामीण ने अपनी बाइक पकड़े जाने की बात कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल से कही और बाइक छुड़वाने का बोला था. उसने महिला एसआई माधवी शाक्य को फोन किया और विधायक से उसकी बात कराई थी.

Advertisement

एसआई से कहा -  तुम मुझे गोली मरवा देना

माधवी का कहना है कि विधायक ने उसे फोन पर खरी-खोटी सुनाते हुए गालियां दी. जब महिला एसआई ने विधायक से गाली देने का विरोध जताया तो विधायक ने उसे धमकाते हुए कहा कि तुम मुझे गोली मरवा देना.

ऑडियो वायरल, केस कराया गया दर्ज

महिला एसआई और विधायक की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गया. पीड़ित एसआई माधवी ने अजाक थाने में विधायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 509, 294 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है.

विधायक ने कहा- यह मेरे खिलाफ साजिश है

वहीं, इस मामले में विधायक बाबू जंडेल का कहना है कि मैंने महिला एसआई से गलत व्यवहार नहीं किया है. मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement