नाश्ता लेने आए बेटे के सामने पिता का पैंट खींचा, भद्दे मजाक का विरोध करने पर आरोपियों ने चलाए लात-घूसे

MP News: मार्केट के नजदीक ही रहने वाले रेनू सोनी अपने बेटे के साथ नाश्ता लेने के लिए बाजार में सड़क किनारे लगे ठेले के पास पहुंचे थे. तभी वहां पर आरोपी रईस, शेरू और इमरान वहां आ गए. तीनों युवकों ने भद्दा मजाक करते हुए बेटे के सामने पिता का पैंट खींच दिया और उसने जब इसका विरोध जताया तो आरोपी मारपीट करने लगे.

Advertisement
मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने. मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने.

खेमराज दुबे

  • श्योपुर ,
  • 03 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

MP News: श्योपुर में भद्दे मजाक का विरोध करने पर पिता-पुत्र की 3 आरोपियों ने लात-घूसों से जमकर मारपीट की. आरोपी करीब 15 मिनट तक पिता-पुत्र को मारते पीटते रहे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शहर के मेन बाजार में स्थित कृष्णा टॉकीज के पास की यह घटना है. मार्केट के नजदीक ही रहने वाले रेनू सोनी अपने बेटे के साथ नाश्ता लेने के लिए बाजार में सड़क किनारे लगे ठेले के पास पहुंचे थे. तभी वहां पर आरोपी रईस, शेरू और इमरान वहां आ गए. तीनों युवकों ने मजाक में बेटे के सामने पिता का पैंट खींच दिया और जब इस भद्दे मजाक का विरोध किया गया तो आरोपी पिता-पुत्र को मारने पीटने लगे.

Advertisement

इस दौरान आरोपियों ने फरियादी को पास की दुकानों की सीढ़ियों पर कई बार पटक भी दिया. लात-घूसों से काफी देर तक मारपीट की. मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. देखें Video:-

शिकायत मिलने के बाद सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया.

सिटी कोतवाली टीआई योगेन्द्र सिंह जादौन का कहना है कि बाजार में पोहा के ठेले पर अपने बेटे के साथ गए फरियादी के साथ वहां दूसरे व्यक्ति द्वारा मजाक करते हुए पैंट खींचकर उतार दिया. इसी बात को लेकर मारपीट की गई है. फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement