MP: कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने लगाए 'मोदी जिंदाबाद' के नारे, गरमाई सियासत, Video...

श्योपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद से सियासत गरमा गई है. दरअसल, एक रैली में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान के साथ कार्यकर्ताओं ने मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके बाद बीजेपी नेता खुशी जाहिर की. साथ ही कहा आने वाले वक्त में पूरी कांग्रेस ही यह नारे लगाने वाली है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

खेमराज दुबे

  • श्योपुर,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

मध्य प्रदेश के श्योपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान के साथ कार्यकर्ताओं ने मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद से सियासत गरमा गई है. वहीं, प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष के इस कथित वीडियो को ट्वीट कर निशाना साधा है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो उस दौरान का है, जब कांग्रेस एमएलए बाबू जंडेल के नेतृत्व में रैली निकाली गई थी. यह प्रदर्शन राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के विरोध में था. इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार मुर्दाबाद जैसे नारे लगाने लगे. इसी बीच एकाएक नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगने लगे. इस दौरान जिलाध्यक्ष अतुल चौहान भी नारेबाजी में शामिल थे. 

देखें वीडियो...

कार्यकर्ता को हुआ गलती का एहसास

वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि एक दो बार नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगने के बाद एक कार्यकर्ता को गलती का एहसास हुआ. उसने कहा कि गलत नारे लगा दिए. उधर, सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसने शुरू कर दिए.

इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस को टैग कर लिखा कि जो सच है, वह सच ही है. आने वाले समय में पूरी कांग्रेस यह नारे लगाने वाली है. वहीं, वायरल वीडियो के बारे में जब कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान से बात की गई, तो उनका कहना है कि बीजेपी ने जिस वीडियो को वायरल किया है, उसमें  ऐसा कुछ भी नहीं है.

Advertisement

कांग्रेसियों के दिल में हैं मोदी जी- जिला अध्यक्ष

बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट कहना है कि कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं. इन लोगों ने जो कहा है वह सच है. सच ये भी है कि कांग्रेसियों के दिल मे भी मोदी जी हैं. इससे हमें बड़ी प्रसन्नता है. इस कथित वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक द्वंद छिड़ गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement