नेवले से जंग में घायल कोबरा की 45 मिनट चली सर्जरी, जानिए किसने और कैसे बचाई जान

मध्य प्रदेश के छिंदवाडा में नेवले और कोबरा का आमना-सामना हो गया. इसमें नेवले ने 5 फीट लंबे कोबरा पर हमले कर बुरी तरह घायल कर दिया. वो चाहकर भी भाग नहीं सका. उसका निचला जबड़ा और ऊपर के दोनों दांत टूट गए थे. इतना ही नहीं पसलियां शरीर के बाहर आ गई थीं. इस घटना से लोग हैरान रह गए.

Advertisement
कोबरा और नेवले की लड़ाई(सांकेतिक तस्वीर) कोबरा और नेवले की लड़ाई(सांकेतिक तस्वीर)

पवन शर्मा

  • छिंदवाडा ,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

मध्य प्रदेश के छिंदवाडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नेवले से लड़ाई में 5 फीट लंबा कोबरा इतनी बुरी तरह घायल हो गया कि उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. 

दरअसल, 13 नवंबर को जिले के उमरानाला गांव में नेवला और कोबरा की लड़ाई हो गई. जो कि काफी देर तक चली. इसमें नेवला कुछ इस कदर भारी पड़ा कि कोबरा की हालत खराब हो गई.

Advertisement

चाहकर भी भाग नहीं सका

गंभीर रूप से घायल होने की वजह से कोबरा चाहकर भी भाग नहीं सका. उसका निचला जबड़ा और ऊपर के दोनों दांत टूट गए थे. इतना ही नहीं पसलियां शरीर के बाहर आ गई थीं.

सूचना पर पहुंचा सर्प मित्र

लोगों ने उसकी हालत देखकर सर्प मित्र को सूचना दी. जिसने मौके पर पहुंचकर घायल कोबरा को पकड़ा और इलाज के लिए पशु चिकित्सालय ले गया. यहां वन्य प्राणी विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित मेश्राम ने जांच की.

45 मिनट चली सर्जरी

कोबरा की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे एनेस्थीसिया देकर बेहोश किया. इसके बाद सर्जरी की गई जो कि करीब 45 मिनट तक चली.

3 दिन देखरेख में रखा गया 

इसको लेकर डॉक्टर अंकित मेश्राम ने बताया कि सर्जरी के बाद कोबरा को 3 दिन तक देखरेख में रखा गया. अब वो पूरी तरह से स्वस्थ है. जल्द ही अधिकारियों की मौजूदगी में उसे छोड़ा जाएगा.

Advertisement

सारण में भी हुई थी सांप-नेवले की जंग

बीते दिनों बिहार के सारण जिले में सांप और नेवले के बीच लड़ाई का एक वीडियो सामने आया था. तकरीबन 2 घंटे तक चली इस लड़ाई को देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई थी. कहा जाता है कि सांप और नेवला एक-दूसरे के जानी दुश्मन हैं. जब भी नेवला अपने सामने किसी सांप को देखता है तो उस पर हमलावर हो जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement