MP के मक्सी में झड़प और गोलीबारी... CM ने ली जानकारी, कमिश्नर और आईजी ने किया दौरा

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी कस्बे में बुधवार शाम दो समूहों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए. यह घटना पिछले दो दिनों से चल रहे विवाद का नतीजा थी. 

Advertisement
शाजापुर के मक्सी कस्बे में दो गुटों के बीच झड़प. शाजापुर के मक्सी कस्बे में दो गुटों के बीच झड़प.

aajtak.in

  • शाजापुर ,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शाजापुर जिले के मक्सी में हुई घटना के संबंध में नई दिल्ली से कॉल पर उज्जैन कमिश्नर और आईजी से जानकारी ली. घटना के संबंध में उन्होंने सभी तथ्यों की जानकारी प्राप्त की.

मक्सी जिला शाजापुर में वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है. कुछ व्यक्तियों के परस्पर संघर्ष के बाद पैदा हालात की जानकारी भी मुख्यमंत्री ने प्राप्त की और अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए.

Advertisement

सीएम यादव के निर्देश पर आईजी उज्जैन रेंज और कमिश्नर उज्जैन ने मक्सी का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने कुछ व्यक्तियों के बीच हुए विवाद में घायल हुए लोगों के इलाज को लेकर निर्देश भी दिए.

बता दें कि मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी कस्बे में बुधवार शाम दो समूहों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए. यह घटना पिछले दो दिनों से चल रहे विवाद का नतीजा थी. 

उज्जैन रेंज आईजी संतोष सिंह ने बताया कि मक्सी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और 7 अन्य घायल हो गए. घायलों में से छह लोगों को इंदौर ले जाया गया है, जबकि एक का इलाज उज्जैन में चल रहा है.  

उन्होंने बताया कि विवाद के पीछे के वास्तविक कारण की जांच की जा रही है. नगर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement