किसान के हाथ में लिपटा जहरीला सांप, 10KM दूर सर्प मित्र के पास पहुंचकर बचाई जान, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में खेत पर काम करते समय किसान पर दो सांपों ने हमला कर दिया. इस दौरान एक सांप किसान के हाथ में लिपट गया. यह देखते ही किसान की सांसें अटक गईं. किसान ने हौसला दिखाकर सांप का फन दबा लिया. इसके बाद एक सर्प मित्र के पास जाकर अपनी जान बचाई.

Advertisement
किसान के हाथ में लिपटा सांप. किसान के हाथ में लिपटा सांप.

पवन शर्मा

  • छिंदवाड़ा,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

अगर किसी इंसान के सामने जहरीला सांप आ जाए तो उसकी सांसें थम जाती हैं. सांप को देखते ही पसीने छूट जाते हैं. अगर वही सांप किसी पर हमला कर उसके हाथ में लिपट जाए तो उसकी क्या हालत होगी. ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश में सामने आई है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में खेत पर काम कर रहे किसान के हाथ में जहरीला सांप लिपट गया. 

Advertisement

सांप ने किसान के हाथ को पूरी तरह से जकड़ लिया. इसके बाद किसान ने सूझबूझ दिखाते हुए सांप का फन पकड़ लिया. इसी हालत में खेत से 10 किलोमीटर दूर सर्प मित्र के पास जाकर किसान ने जान बचाई. लोगों ने राजू के हौसले की तारीफ करते हुए कहा कि राजू ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ काम लिया.

यहां देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, बेलगांव निवासी किसान राजू सोमवार की दोपहर अपने खेत में काम कर रहा था. उसी समय अचानक 2 सांपों ने राजू पर हमला कर दिया. एक सांप तो वहां से चला गया, लेकिन दूसरा सांप राजू के हाथ में लिपट गया. सांप ने राजू के राइट हैंड को जकड़ लिया. 

हिम्मत दिखाते हुए राजू ने पकड़ लिया सांप का फन

राजू का हाथ सांप की गिरफ्त में आते ही उसकी सांसें अटक गईं. इसके बाद हिम्मत दिखाते हुए राजू ने सांप का फन पकड़ लिया और दबा लिया. इसी हालत में राजू तुरंत अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक पर सवार हुआ और खेत से दस किलोमीटर दूर सर्प मित्र के पास पहुंचा.

Advertisement

सर्प मित्र अमित संभारे ने सांप को किसान राजू के हाथ से छुड़ाकर उसकी जान बचाई. लोगों का कहना है कि अगर राजू ने इतना हौसला नहीं दिखाया होता तो उसकी जान आफत में पड़ सकती थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement