मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए बसपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

बसपा के सातवें उम्मीदवार देवराज अहिरवार हैं, जो सतना जिले की अनुसूचित जाति आरक्षित सीट रायगांव से चुनाव लड़ेंगे. राज्य बसपा अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने बताया कि उनकी पार्टी ने मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है, जहां कांग्रेस और भाजपा प्रमुख राजनीतिक ताकतें रही हैं.

Advertisement
बसपा सुप्रीमो मायावती-फाइल फोटो बसपा सुप्रीमो मायावती-फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मध्य प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें दलितों के लिए आरक्षित एक सीट समेत सात सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं. मायावती के नेतृत्व वाला संगठन 230 सदस्यीय विधानसभा वाले भाजपा शासित राज्य में चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली पहली पार्टी बन गई है. हालांकि अभी चुनाव तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.

Advertisement

विधानसभा में दमोह जिले के पथरिया का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र मौजूदा बसपा विधायक राम बाई परिहार का नाम सूची में नहीं है.

पहली सूची में परिहार का नाम बाहर होने के बारे में पूछे जाने पर बसपा सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अभी तक पार्टी प्रमुख मायावती से मुलाकात नहीं की है. सूची के अनुसार, बसपा ने मुरैना जिले के दिमनी से बलवीर सिंह दंडोतिया, निवाड़ी से अवधेश प्रताप सिंह राठौड़, छतरपुर जिले के रामनगर से रामराजा पाठक, सतना जिले के रामपुर बाघेलान से मणिराज सिंह पटेल, सिरमौर से विशु देव पांडे और पंकज को मैदान में उतारा है. सिंह रीवा जिले की दोनों सीटों सेमारी से हैं.

बसपा के सातवें उम्मीदवार देवराज अहिरवार हैं, जो सतना जिले की अनुसूचित जाति आरक्षित सीट रायगांव से चुनाव लड़ेंगे. राज्य बसपा अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने बताया कि उनकी पार्टी ने मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है, जहां कांग्रेस और भाजपा प्रमुख राजनीतिक ताकतें रही हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हम भाजपा और कांग्रेस से पहले अपने उम्मीदवार उतारने जा रहे हैं.' पिप्पल ने कहा कि उम्मीदवारों की पहली सूची मायावती के निर्देश पर जारी की गई है. 2018 के चुनावों में, बसपा ने दो विधानसभा सीटें जीती थीं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement