MP: गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 2 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में गणपति विसर्जन के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई. प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक झांकी बिजली ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गई जिस वजह से करंट लगने पर दो लोगों की जान चली गई. वहीं एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • छिंदवाड़ा,
  • 01 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है. दरअसल छिंदवाड़ा शहर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक झांकी बिजली ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गई जिस वजह से करंट लगने पर दो लोगों की जान चली गई. वहीं एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया.

Advertisement

घटना को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात करीब नौ बजे यह हादसा हुआ. तारा कॉलोनी में मूर्ति को जुलूस के रूप में विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था. उसी दौरान लोग करंट की चपेट में आ गए.

पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने कहा कि ट्रैक्टर पर लगी झांकी 11 केवी (किलो वोल्ट) ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गई. करंट की चपेट में आने से तीन लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि उनमें से दो की मौत हो गई.

मृतक की पहचान संजय चौरे (22) और राहुल ठाकुर (38) के रूप में हुई है, जबकि 30 वर्षीय घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले इंदौर में गणपति विसर्जन करने गए पांच नाबालिग बच्चे गड्ढे में डूब गए थे. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.  इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर खदान के गड्ढे में  उस समय ये हादसा हुआ जब ये बच्चे प्रतिमा विसर्जित करने गए थे. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक गणेश मूर्ति विसर्जन के बाद नहाते समय अमन, भय्यू और अनीस डूब गए जिसके बाद इनकी मौत हो गई. वहीं उनके दो साथियों को बचा लिया गया. ये लोग घर पर बगैर बताए मूर्ति विसर्जन में गए थे. शवों को पोस्टमार्ट के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement