साहित्य आजतक के दूसरे दिन शनिवार को जाने-माने उपन्यासकार और लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक ने मंच की शोभा बढ़ाई. इस दौरान अपने जीवन के दिलचस्प अनुभवों को साझा करते हुए सुरेंद्र मोहन पाठक ने बताया कि किस तरह उनके उपन्यासों ने लोकप्रियता हासिल की. साथ ही उन्होंने अपने उपन्यास और उनके किरदारों के बारे में खुलकर बात की. बता दें कि सुरेंद्र मोहन पाठक अबतक 300 से ज्यादा उपन्यास लिख चुके हैं. वीडियो देखें.