साहित्य आजतक के दस्तक दरबार मंच में कव्वाली की महफिल सजी. रूहानी सिस्टर्स के नाम से मशहूर डॉ जागृति लूथरा प्रसन्ना और डॉ नीता पांडे नेगी ने खूबसूरत कव्वालियों से समां बांध दिया. शाहों में शाह, मर्दों में मर्द है, वलियों में वली है, उसका नाम वली है... के बाद नुसरत फतेह अली खां की कव्वाली आजा वे तेनु अंखिया... गाकर लोगों को खूब झुमाया. वीडियो देखें.