साहित्यकारों के महाकुंभ साहित्य आजतक के सत्र- किस्से हैं किस्सों का क्या में लेखिका योगिता, लेखिका जयनंदन और लेखक कुलदीप राघव ने शिरकत किया. कार्यक्रम में योगिता यादव ने अपने आगामी उपन्यास 'ख्वाहिशों के खांडव वन' की चर्चा करते हुए बताया कि यह उस दिल्ली की कथा है, जिसकी अपनी भाषा संस्कृति है. लेखक जयनंदन ने रचनाओं में अनुभव के सम्मिश्रण को जरूरी बताया और कहा कि रचना में लेखक के अनुभव का उपयोग न हो, वह केवल किताबी ज्ञान पर आधारित हो तो वह बोरिंग हो जाती है. 'नरेंद्र मोदी एक शोध' पुस्तक के लेखक कुलदीप राघव ने अपनी पुस्तक आई लव यू के कथानक की चर्चा करते हुए बताया कि यह एक 30 साल की तलाकशुदा महिला, जिसकी एक बेटी भी है, उसकी 25 साल के एक लड़के के साथ प्रेम की कहानी है. वीडियो देखें.