साहित्यकारों के सबसे बड़े मंच साहित्य आजतक 2019 के सत्र 'किस्सा ए शहर' में शुक्रवार को लेखक हिमांशु वाजपेयी शामिल हुए. साहित्य आजतक के मंच पर हिमांशु वाजपेयी ने अपनी किताब 'किस्सा-किस्सा लखनौआ' पर विस्तार से बात की. क्यों खास है किस्सा किस्सा लखनौआ किताब? इसके बारे में हिमांशु वाजपेयी ने खुलकर बात की. हिमांशु कहते हैं कि उनकी किताब लखनऊ की गलियों पर आधारित है, जिमसें आम आदमी की कहानियां है. वीडियो देखें.