जाने-माने कवि और गीतकार गोपालदास 'नीरज' का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. नीरज की कलम का जादू कविता, गीत, गजल सभी विधाओं में चला. 'किताबों की बातों' के इस अंक में नीरज के बेमिसाल जीवन को एक किताब मानकर पेश किया जा रहा है. नीरज को aajtak.in की श्रद्धांजलि. उनकी कुछ लोकप्रिय कविताएं.