लखनऊ में साहित्य का सबसे बड़ा मंच सजा हुआ है. साहित्य में दिनभर कलाकारों का तांता लगा रहा. साहित्य आजतक में लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने भी शिरकत की. मालिनी अवस्थी ने सारी सभा को फाल्गुन के रंगों से भर दिया यानि कि मालिनी ने बहुत सारे होली के गाने सुनाए. देखें.