Sahitya Aajtak Kolkata 2024: नाइट बार में गाकर शुरू किया करियर, ऊषा उत्थुप बोलीं- मैं हूं असली आइटम गर्ल

आज से साहित्य आजतक कोलकाता 2024 की शुरुआत हो गई है. इस खास इवेंट में बॉलीवुड की बेस्ट सिंगर्स में से एक ऊषा उत्थुप ने शिकरत की. इवेंट के सेशन 'द क्वीन ऑफ पॉप' के दौरान ऊषा उत्थुप ने पद्मभूषण पुरस्कार जीतने को लेकर बात की. साथ ही 'एनिमल' का गाना जमाल कुदू भी गाया.

Advertisement
ऊषा उत्थुप ऊषा उत्थुप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

आज से साहित्य आजतक कोलकाता 2024 की शुरुआत हो गई है. इस खास इवेंट में बॉलीवुड की बेस्ट सिंगर्स में से एक ऊषा उत्थुप ने शिकरत की. इवेंट के सेशन 'द क्वीन ऑफ पॉप' के दौरान ऊषा उत्थुप ने पद्मभूषण पुरस्कार जीतने को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे बचपन से ही उनकी आवाज को लेकर उन्हें बातें सुनाई जाती थीं. ऊषा उत्थुप ने ये भी बताया कि नाइट क्लब में गाने को लेकर उनके परिवार का क्या रिएक्शन था.

Advertisement

ऊषा उत्थुप को मिला पद्मभूषण

खुद को पद्मभूषण मिलने को लेकर ऊषा उत्थुप ने कहा- मैं बहुत खुश हूं. मैं अपने देश और सरकार की आभारी हूं कि मुझे पद्मभूषण मिला. 54 साल से मैं गाना गा रही हूं. किसने सोचा था कि 54 साल बीत जाएंगे. मैं खुश हूं कि आपने मुझे प्यार दिया, ये साड़ी वाली महिला, जिसने केरल में शादी की है और अब कोलकाता में रहती है. तो आप कह सकते हैं कि मैं पूरी तरह से भारतीय हूं.

75 रुपये थी सैलरी

एक वक्त था जब ऊषा उत्थुप को गाना गाने के लिए 75 रुपये मिलते थे. वो इंडस्ट्री में गाने के लिए 75 रुपये लेने वाली पहली महिला सिंगर थीं. उनकी सैलरी बाकियों से ज्यादा थी. वहीं स्कूल के वक्त से ही उनकी भारी आवाज की वजह से उन्हें नकारा भी गया था. इसे लेकर सिंगर ने कहा- हां, मेरी टीचर मिसेज डेविडसन ने मुझे क्लास से निकाल दिया था. उन्होंने कहा था कि आपकी आवाज बहुत भारी है तो आप नहीं गा सकते स्कूल के क्वायर में.

Advertisement

टीचर ने किया क्लास से बाहर

ऐसे में ऊषा उत्थुप से पूछा गया कि क्या बाद में कभी उन्हें उनकी टीचर मिली थीं. अगर हां तो क्या उन्हें अपने फैसले पर मलाल था. ऊषा उत्थुप ने कहा कि एक बार होटल में परफॉर्म करते हुए उन्हें मिस डेविडसन मिली थीं, तब उन्होंने टीचर के लिए गाना गाया था. गाना सुनकर टीचर रोईं और उषा भी रो पड़ी थीं.

बॉलीवुड की आइटम गर्ल

बॉलीवुड को लेकर भी ऊषा उत्थुप ने बात की. उन्होंने कहा- हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक धारणा है कि अच्छी लड़कियों की आवाज पतली होती है. अच्छी लड़कियों को आशा जी और लता जी की आवाज मिली और बुरी लड़कियों को सिर्फ ऊषा उत्थुप. मैं बॉलीवुड की असली आइटम गर्ल हूं.

ऊषा उत्थुप ने अपने घरवालों के बारे में बताया. वो बोलीं- मैं बहुत छोटे घर से हूं. मेरे पिताजी मुंबई में पुलिस कमिश्नर थे. मैंने कभी सोचा ही नहीं महंगे कपड़े और जूते पहनने के लिए. मैंने सोचा नहीं था कि नाइट क्लब या होटल में गाऊंगी. हां मेरे घरवाले इससे ओके थे. वो मेरा समय था. नाइट क्लब में उस वक्त एंग्लो इंडियन लोग गाते थे और वहां मैं आ गई साड़ी पहनकर, घरेलू-सी. उनके लिए बहुत अलग था. मैं जब यहां कोलकाता के ट्रिन्कर्स में आई थी पहली बार गाने तो लोगों ने देखा और कहा कि ये अम्मा क्या करने आई है.

Advertisement

ऊषा उत्थुप ने ये भी कहा कि लोग बहुत सोचते हैं कि ये आइटम गर्ल है ये ऐसे ही गाने गाती होगी. लेकिन हमारे हर एक गाने में भगवान के नाम हैं. हरे कृष्णा करे राम और भी बहुत कुछ. तो मेरा भगवान से जुड़ाव है. मैं हमेशा कहती हूं.

ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं
ये मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा है 

ऊषा उत्थुप के बच्चे हैं उनके क्रिटिक 

ऊषा उत्थुप ने अपने बच्चों के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया- मेरे परिवार में सब हमारे क्रिटिक हैं. मेरे पति ने कभी मुझे किसी चीज से नहीं रोका. उन्होंने मुझे आगे बढ़ने दिया. मेरे दोनों बच्चे मेरे सबसे अच्छे और बुरे क्रिटिक हैं. जब दुनिया कहती हैं कि आप अच्छा गाते हो तब वो बच्चे कहते हैं कि आपका काम बस चल ही जाएगा. मेरी बेटी अंजलि ने मुझे सबसे पहले स्काइफॉल गाने को कहा था. मैंने उसे गाया और अब उसका नाम स्काइफॉल इन अ साड़ी कहलाता है.

बेटी ने बताया गाना

हाल ही में ऊषा उत्थुप ने हॉलीवुड की फेमस सिंगर माइली सायरस का गाना फ्लावर्स गाया था. उनका वीडियो खूब वायरल हुआ और उन्हें फैंस ने खूब प्यार भी दिया. ऊषा उत्थुप ने इसको लेकर कहा- मेरी बेटी ने फ्लावर्स गाना गाया था और उन्होंने मुझे ये भेजा और कहा कि अम्मा अब इसे आपको गाना चाहिए. मैंने नहीं सोचा था कि ये इतना वायरल हो जाएगा. माइली ने इसे बहुत अच्छे से गाया है. मैं मानती हूं कि ये ब्रेकअप सॉन्ग नहीं है. मैं मानती हूं कि जब आप सक्षम है और तो खुद सबकुछ कर सकते हैं. मैं ये भी मानती हूं कि संगीत सभी से ऊपर है भले ही आप किसी भी पार्टी से हों और कैसे भी होंगे. 

Advertisement

ऊषा ने गाया एनिमल का गाना

ऊषा उत्थुप ने स्काइफॉल गाने को गाकर अपनी सिंगिंग परफॉरमेंस की शुरुआत की. साथ ही उन्होंने साउंड और टेक्निशन्स को शुक्रिया भी कहा. सेशन के अंत में जनता और मॉडरेटर ने उनसे एक और गाने की गुजारिश की. इस बात से ऊषा उत्थुप बेहद खुश हो गईं. उन्होंने साउथ एक्टर जीत की तारीफ भी की, जिनका सेशन ठीक ऊषा उत्थुप के बाद था. ऊषा उत्थुप ने सेशन के अंत में 'एनिमल' फिल्म का गाना जमाल कुदू गाया. आखिरी गाने के परफॉरमेंस पर एक्टर जीत ने मॉडरेटर संग डांस किया. वहीं ऑडियंस ने खूब उत्साह दिखाया और चीयर किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement