मुंबई में इंदौर की किस चीज को मिस करते हैं स्वानंद किरकिरे?

कार्यक्रम के दौरान स्वानंद ने तारे जमीं पर, मसान और अपनी कई दूसरी फिल्मों के गीत भी सुनाए.

Advertisement
स्वानंद किरकिरे स्वानंद किरकिरे

मोनिका गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

बॉलीवुड के मशहूर गीतकार स्क्रिप्ट और राइटर स्वानंद किरकिरे ने साहित्य आजतक के सेशन 'बहती हवा सा है वो' में शिरकत की. यहां उन्होंने कई बातें साझा की. इस सत्र का संचालन मीनाक्षी कंडवाल ने किया. स्वानंद किरकिरे इंदौर के रहने वाले हैं. ये नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से डिजाइन और निर्देशन में पढ़ाई की थी. फिलहाल, स्वानंद किरकिरे मुंबई में रहते हैं. मुंबई में रहते हुए वो इंदौर को बहुत मिस करते हैं.

Advertisement

मीनाक्षी कंडवाल से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया, "मुझे बहुत एक्साइटमेंट है. तीन राज्यों में चुनाव है. उसके बाद आम चुनाव होने हैं. इस वक्त एमपी में लोग चाय पर चाय पी रहे होंगे, खा रहे होंगे. चुनाव की चर्चाएं और बेफिक्री होगी. मैं इंदौर से हूं. हम इंदौरी लोगों को एक ही बात का घमंड है. वो है खाना. मैं मुंबई में इंदौर के खाने को बहुत ज्यादा मिस करता हूं."

स्वानंद ने बताया, "मुझे लगता है कि इंदौर एक्सपोजर के नजरिए से बहुत छोटी जगह है. दिल्ली ने मुझे बहुत सी चीजें सिखाया और दिया. यहां बहुत सी चीजें मुहैया हैं. यहां से ज्ञान, विद्या और स्किल्स सीखकर मैं मंडी में बेचने चला गया. हां, कह सकते हैं कि इंदौर में बोया, दिल्ली में तराशा और अब मुंबई में बेच रहा हूं."

Advertisement

अलग-अलग चीजों ने मुझे तराशा

एक ही समय में अलग अलग विधाओं में काम करने को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि अलग अलग विधाओं में काम करने की वजह से चीजें बोर नहीं करती. मुझे गीत, स्क्रिप्ट और एक्टिंग जैसी अलग अलग विधाओं में काम करने का मौका मिला. एक तरह से नए को एक्सप्लोर करने का मौका मिला मुझे. मैंने अभिनय भी किया, जबकि मैंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में डिजाइन और निर्देशन में पढ़ाई की थी."

"मैं अभिनय करने लगा तो गीत अच्छे लिखे जाने लगे. गीत अच्छे लिखे तो और दूसरी चीजें अच्छी होने लगीं. एक चीज ने दूसरी विधा में अच्छा करने में मदद की और तराशा."

नया करने से नहीं लगता डर

खुद के अंदर जूनून और पागलपन को लेकर स्वानंद ने कहा, "मुझे कुछ नया करने से डर नहीं लगता. मैंने 'हजारों ख्वाइशे ऐसी' की थी. बावरा मन देखने चला सपना... ये बहुत पसंद किया गया. इसके बाद बतौर गीतकार मुझे परिणिता मिली. मुझे नहीं लगा कि मैं इसे कर पाऊंगा. उस वक्त मैं थोड़ा सा घबराया था कि क्या मैं कर पाऊंगा या नहीं. लेकिन इसे करने के बाद कई दरवाजे खुले. मुझे बहुत काम मिला. अलग अलग विधाओं में काम किया. मराठी फिल्म 'चुम्बक' में एक्टिंग भी किया. ये अच्छा मौका था. एक मेंटली चैलेंज्ड बंदे का किरदार था. मुझे नहीं पता था कि इस रोल के लिए उन्होंने मुझमें क्या देखा."

Advertisement

ऐसे मिला अभिनय का मौका  

स्वानंद ने बताया, "उन्हें (चुम्बक के मेकर्स) लगा कि मैं कर सकता हूं तो मैंने मना नहीं किया. उसके लिए मैंने जरूरी चीजों की तैयारी की. मैंने काफी चीजें पढीं. एनएसडी के जमाने से कई अभिनेताओं से लगातार सबका था मेरा. उनसे सुनी और सीखी चीजों को चुम्बक में एक्टिंग के दौरान अप्लाई किया."

"ये सिनेमा के लिए बहुत अच्छा समय है. दिल्ली थियेटर के लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. ये ऐसा दौर भी है जो अभिनय का है. सब लोग बढ़िया अभिनय करते दिखाई दे रहे हैं. बधाई हो में गजराज राव ऐसे छाए हैं, कि कोई सितारा क्या चाहेगा. ये ऐसा दौर है जब सिनेमा में स्क्रिप्ट, संवाद, एक्टिंग और कला में बेहतरीन काम हो रहा है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement