पंजाब का सतिंदर पाल कैसे बना 'सरताज'? बताया कैसे मिला हॉलीवुड में काम

पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज ने साहित्य आजतक 2023 में शिरकत की. यहां उन्होंने 'चलिए, आवारा हो चलें' सेशन के दौरान अपनी फिल्मों, गानों संग शायरी के बार में बात की. इवेंट में बातचीत शुरू होने से पहले ऑडियंस ने उनसे 'उडारिया' गाना गाने की डिमांड रखी. सतिंदर ने फैंस को खुश करते हुए इस गाने को गुनगुनाया.

Advertisement
साहित्य आजतक 2023 में सिंगर और एक्टर सतिंदर सरताज साहित्य आजतक 2023 में सिंगर और एक्टर सतिंदर सरताज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

साहित्य आजतक 2023 में पंजाबी सिंगर और एक्टर सतिंदर सरताज ने शिरकत की. साहित्य के महाकुंभ कहलाने वाले इस इवेंट में सतिंदर ने अपनी आने वाली फिल्म से लेकर हॉलीवुड में काम के बारे में बातें की. साथ ही उन्होंने ऑडियंस को अपने फेमस गाने और पसंदीदा शायरी भी सुनाई. उनके सेशन का नाम 'चलिए, आवारा हो चलें' था.

सतिंदर सरताज ने अपने गाने 'चांदनी ने' से स्टेज पर जोरदार तालियों के बीच एंट्री की थी. इवेंट में बातचीत शुरू होने से पहले ऑडियंस ने उनसे 'उडारिया' गाना गाने की डिमांड रखी. सतिंदर ने फैंस को खुश करते हुए इस गाने को गुनगुनाया. इसके अलावा कुछ शायरियां भी उन्होंने सुनाई.

Advertisement

शायर भी हैं सतिंदर सरताज

सतिंदर सरताज ने शेर कहा-

सबके अपने तजुर्बे हैं, तुमने जो देखी है वो हयात लिखो,

जितनी तुम जानते हो सरताज वो बात लिखो.  

तेरा किस्सा मुकम्मल ही समझ आ जाएगा, 

एक पहली और एक आखिरी मुलाकात लिखो, 

जितनी तुम जानते हो सरताज वो बात लिखो,

अरे अब जाने भी दो छोड़, हो चुका ये बहुत

एब तो किसमें नहीं है, तुम बस सिफात लिखो 

मसला ए दिल को जो समझो, तो ताल्लुकात लिखो

जितनी तुम जानते हो सरताज वो बात लिखो.

सतिंदर सरताज से पूछा गया कि वो सिंगर, एक्टर के साथ-साथ लेखक भी हैं. ऐसे में अब वो शायर भी हो गए हैं. इसपर सिंगर ने बताया कि उनकी अगली फिल्म का नाम भी शायर है. वो बोले- 'शायर मेरी अगली फिल्म है, जिसमें मैं शायर भी बन गया हूं.' गाने लिखने के बार में सरताज ने कहा कि उन्होंने Sufism ने डॉक्टरेट की है. ऐसे में उन्होंने शायरों को खूब पढ़ा है. ईरानी शायरी, हिंदुस्तानी उर्दू शायरी और पंजाबी शायरी को उन्होंने पढ़ा है. वो प्रोफेसर बनना चाहते थे, लेकिन शायर बन गए. 

Advertisement

कैसे बने सतिंदर पाल सिंह से सतिंदर सरताज?

सतिंदर सरताज म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उनका नाम एकदम ही अलग है. ऐसे में उनसे पूछा गया कि उनके नाम में सरताज कईसे लगा? इसपर उन्होंने कहा, 'मेरा नाम सतिंदर पाल सिंह है. सरताज मेरा तखल्लुस था. तो ऐसे ही वक्त के साथ मेरा तखल्लुस मेरे नाम के साथ जुड़ गया और मैं सतिंदर सरताज हो गया. 

सतिंदर सरताज से ये भी पूछा गया कि उन्हें एक्टिंग, सिंगिंग और लेखन में से क्या ज्यादा पसंद है. इसपर उन्होंने कहा, 'लाइव कॉन्सर्ट करना मुझे पसंद है. वहां जो मैं होता हूं, वैसा कहीं और नहीं होता. 6 जनवरी को मैं कॉन्सर्ट कर रहा हूं. आप भी आएइगा. बातचीत जो आजतक मेरे साथ कर रहा है, वो कई बातें मेरे मन से निकाल लेता है. नहीं तो मुझे मौका नहीं मिलता.

हॉलीवुड एक्टर हैं सतिंदर

सतिंदर सरताज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत हॉलीवुड की फिल्म 'द ब्लैक प्रिंस' से की थी. इस फिल्म में उन्होंने महाराजा दलीप सिंह का रोल निभाया था. इसके बारे में बात करते हुए सिंगर ने कहा, 'फिल्में करने की मेरी ख्वाहिश नहीं थी. लेकिन वो तो मेरी किस्मत थी कि महाराजा दलीप सिंह की बायोपिक करने का मौका मुझे मिला. मुझे लगा कि यार ये काम करना चाहिए जो सदियों तक रहेगा लोगों में. और कुछ लोगों को लगेगा जिससे कुछ न कुछ लोगों को नया पता चला है. इत्तेफाक से, खुशकिस्मती से उन्हें मैं महाराजा दिलीप सिंह जैसा लगा. शायद मेरा कॉम्प्लेक्शन होगा, शायद मेरी हाइट होगी. चेहरा होगा या आंखें होंगी. कुछ न कुछ. उसके लिए मैंने एक्टिंग की क्लासेज लीं, क्योंकि विक्टोरियन एरा की, ब्रिटिश एक्सेंट की फिल्म थी. तो सिंक साउंड होता है. हॉलीवुड की फिल्मों में डबिंग नहीं होती. तो मेरी जिंदगी की सबसे चैलेंजिंग चीज थी. मैंने म्यूजिक से हटकर जिंदगी के 5 साल मैंने उस फिल्म को दिए थे. उसके सारे गाने भी मैंने ही लिखे थे, क्योंकि 'द ब्लैक प्रिंस' इंग्लिश में बनी थी और हिंदी-पंजाबी भाषा में डब हुई थी.'

Advertisement

फिल्में करने से पहले क्या देखते हैं सरताज?

हाल ही में सतिंदर सरताज की फिल्म रुतबा भी रिलीज हुई है. इसे लेकर भी उन्होंने बात की. साथ ही 'चेक वाली शर्ट' वाला डायलॉग बोला और रुतबा गाना गाकर सुनाया. सतिंदर सरताज से पूछा गया कि जब वो फिल्म चुनते हैं तो स्टोरी देखते हैं, पैसे या हीरोइन? इसपर उन्होंने जवाब दिया कि मेरा फिल्मों में इतना इंटेरेस्ट नहीं था. ये फिल्म नारी सशक्तिकरण पर थी, इसलिए मैंने इसे किया. मैंने सोचा कि अगर मैं इस फिल्म में होता हूं तो शायद इसका कोई असर होगा. जाहिर सी बात है फिल्म का कॉन्सेप्ट और स्क्रीनप्ले मेरे लिए एहमियत रखती हैं. मेरी अगली फिल्म 'शायर' में भी मेरे साथ नीरू बाजवा नजर आएंगी. वो मेरा आज तक का सबसे बड़ा मौजू और मसला होगा जो मैं बड़ी स्क्रीन पर आपको पेश करने की कोशिश करूंगा. 19 अप्रैल को ये फिल्म आ रही है.

ये है सतिंदर सरताज का फेवरेट लफ्ज

सतिंदर सरताज ने बताया कि उनके दिल के करीब कौन सा एक शब्द है, जो वो अक्सर लिखते हैं तो आता है. उन्होंने कहा, 'लफ्जों से मेरी आशिकी है. अगर आप 11वीं शताब्दी से 21वीं शताब्दी तक सोचने की कोशिश करें तो आपको शायर ही याद आएंगे, गवैये नहीं आएंगे. शायरी की जो उम्रदराजी है, वो बहुत ज्यादा है. मुझसे किसी ने पूछा कि आपकी अगर बायोपीक बने तो उसका नाम क्या होगा. मैंने बिना एक सेकंड सोचे कहा, 'परहेजदार'. मुझे ये लफ्ज बहुत अच्छा लगता है.'

Advertisement

सेशन के दौरान सतिंदर सरताज ने 'साईं', 'उडारिया', 'रुतबा' संग अन्य गानों को गाया. गुरुपर्व के मौके को ध्यान में रखते हुए सिंगर ने सेशन के अंत में 'साईं' गाने को गाकर ऑडियंस से विदा ली.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement