Sahitya AajTak 2024: अपने रंगा-रंग कार्यक्रम के लिए मशहूर साहित्य के सितारों का महाकुंभ 'साहित्य आज तक' पूरे जोश-ओ-ख़रोश के साथ फिर से लौट रहा है. यह हर साल भारतीय साहित्य (अदब), कला और मनोरंजन की धरोहर को साकार करने वाला कामयाब जश्न होता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाला यह महाकुंभ मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 22, 23 और 24 नवंबर को होने वाला है. यह मेला 6 साल से साहित्य और अदब से मोहब्बत करने वालों का हॉटस्पॉट बना हुआ है.
इस साल के महाकुंभ में कई शानदार सेशन होने जा रहे हैं. इनमें से अगर इन 5 पांच मौक़ों से आप पीछे रह गए, तो समझिए काफी कुछ छूट जाएगा. इसलिए इन कार्यक्रमों के बारे में पहले से ही जानकारी हासिल कर लेना बहुत ज़रूरी है.
रेखा-विशाल भारद्वाज का 'इश्क़ वाला नमक'
फिल्मफेयर और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित गायिका रेखा भारद्वाज 'साहित्य आज तक 2024' में अपनी सुरीली के साथ शिरकत करने वाली हैं. रेखा भारद्वाज का म्यूजिकल शो सेशन विशाल भारद्वाज के साथ कार्यक्रम के पहले दिन यानी शुक्रवार, 22 नवंबर को 'स्टेज-1 हल्ला बोल चौपाल' पर होगा.
इमरान प्रतापगढ़ी का शायराना कलाम
उत्तर प्रदेश सरकार के यश भारती पुरस्कार से सम्मानित शायर और कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी अपने शायराना कलाम से दर्शकों का दिल जीतेंगे. इमरान का सेशन कार्यक्रम पहले दिन यानी शुक्रवार, 22 नवंबर को 'स्टेज-1 हल्ला बोल चौपाल' पर होगा.
देवी चित्रलेखा का आध्यात्मिक प्रवचन
अपने शानदार टैलेंट के लिए पहचानी जाने वाली कथावाचक देवी चित्रलेखा का आध्यात्मिक प्रवचन भी 'साहित्य आजतक 2024' में होने जा रहा है. देवी चित्रलेखा का सेशन- 'धर्म, संस्कृति और जीवन' कार्यक्रम के पहले दिन यानी शुक्रवार, 22 नवंबर को 'स्टेज-1 हल्ला बोल चौपाल' पर होगा.
संगीत के बादशाह
कई फेमस गानों को अपनी आवाज दे चुके मशहूर गायक ज़ुबिन नौटियाल 'साहित्य आज तक 2024' में अपनी शानदार आवाज़ से लोगों को रूबरू कराएंगे. ज़ुबिन नौटियाल का सेशन दूसरे दिन यानी शनिवार, 23 नवंबर को 'स्टेज-1 हल्ला बोल चौपाल' पर होगा.
परमिश वर्मा का पंजाबी तड़का
म्यूजिक आर्टिस्ट परमीश वर्मा अपने 'पंजीब तड़के' के साथ 'साहित्य आजतक 2024' में चार चांद लगाने वाले हैं. परमिश वर्मा का म्यूजिकल सेशन तीसरे दिन यानी रविवार, 24 नवंबर को 'स्टेज-1 हल्ला बोल चौपाल' पर होगा.
कार्यक्रम की पूरी डिटेल यहां देखें
तारीख: 22, 23 और 24 नवंबर, 2024
आयोजन स्थल: मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, नई दिल्ली
टिकट बुकिंग की जगह: aajtak.in/sahitya
यूजर्स BookMyShow पर या दिए गए मोबाइल नंबर पर एक साधारण मिस्ड कॉल करके भी टिकट बुक कर सकते हैं: 9310330033
aajtak.in