'कल्पना शक्ति प्रकृति का सबसे बड़ा गिफ्ट', दिग्गजों ने दिया कामयाबी का मंत्र

शब्द-सुरों के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2023' के दूसरे दिन IPS और कवि तजेंद्र सिंह लूथरा, कवि यतीश कुमार, ओम निश्चल और कवयित्री सुमन केशरी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कविता, ख्वाब, शब्दों और गजल की रचनाओं पर विस्तार से चर्चा की.

Advertisement
साहित्य आज तक में अपनी बात रखते दिग्गज साहित्य आज तक में अपनी बात रखते दिग्गज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित शब्द-सुरों के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2023' के दूसरे दिन भी साहित्य से लेकर सिनेमा और लेखक से लेकर राजनीति के दिग्गजों ने हिस्सा लिया. सत्र- 'कविता पाठ- शब्द बुनते हैं ख्वाब' में कवि तजेंद्र सिंह लूथरा, ओम निश्चल, यतीश कुमार और कवियत्री सुमन केशरी ने अपनी रचनाओं से दर्शकों का समां बांधा.

इस दौरान तजिंदर सिंह लूथरा ने कहा कि शब्दों को निश्चित ही ख्वाबों को बुनना होता है, लेकिन ख्वाबों को बुनने के लिए जो सबसे बड़ी शक्ति है वो हमारी कल्पना की शक्ति है. हमारी कल्पना की शक्ति ही हमारे सपनों और ख्वाबों को बुनती है. प्रकृति ने अगर कोई सबसे बड़ा उपहार दिया है वह हमारी कल्पना शक्ति है. हमारी कल्पना शक्ति के कारण ही हम यहां तक पहुंचे हैं. 

Advertisement

खुली आंखों के ख्वाब सबसे ज्यादा महत्वपूर्णः तजिंदर सिंह

तजिंदर सिंह लूथरा ने आगे कहा कि कल्पना शक्ति से हम दो तरह के ख्वाब बुनते हैं. एक वो ख्वाब जो हम नींद में देखते हैं. इसका उतना महत्व नहीं रहता क्योंकि सुबह जगते ही हम इसे भूल चुके होतें हैं. दूसरा- जो ख्वाब हम खुली आंखों से देख सकते हैं. खुली आंखों के ख्वाब सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं. क्योंकि ये सपने हमारे पुरुषार्थ को चैलेंज करते हैं कि आप इसे अपने साहस और आशावाद से इस सपने को पूरा कीजिए. 

इस दौरान उन्होंने रात तुम्हारे साथ, बस एक बात, कठपुतली अपनी ही समेत अपनी कई रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. 

वहीं, कवि यतीश कुमार ने भी 'छर-छर अक्षर', तुम तक, बस इतना हो, सिकुड़ना, छिले तनों से छिलकता है पानी और 'बनना चाहता हूं' जैसी रचनाओं से दर्शकों का समां बांधा. 

Advertisement

सत्र के दौरान कवियत्री सुमन केशरी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि कोई ऐसा सपना हो, जहां घायल मुस्कुराए और जीवन पाए. जहां सचमुच में पेड़-पौधे, खेत-खलिहान हो, आसमान खुला हो. घर एक कैद की तरह ना होकर बहुत विस्तार पा ले, जिसमें दुनिया मौजूद हो.

इस दौरान उन्होंने 'यह कौन सा देश है', 'उसके मन में उतरना', 'लड़कियां' और 'द्रौपदी' जैसी रचनाओं को भी सुनाया.

वहीं, कवि ओम निश्चल ने भी 'रात जब श्याह अंधेरे में खुली होती है' समेत कई राजनीति से केंद्रित गजल और कविता से दर्शकों का समां बांधा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement