सतर्क रहें ‘साहित्य आजतक’ के मुरीद, इन तीन जगहों से ही बुक कराएं टिकट

आजतक को ऐसी कई शिकायतें मिली हैं कि साहित्य आजतक के लिए टिकटों की बुकिंग के अधिकृत चैनलों के अलावा कुछ लोग साहित्य प्रेमियों को ठगने के उद्देश्य से नकली वेबसाइट बनाकर फर्जी टिकट बेच रहे हैं. आजतक 'साहित्य आजतक' के अपने सभी चाहने वालों को सावधान करता है कि वे ऐसी किसी भी वेबसाइट या लिंक से सावधान रहें और साहित्य आजतक का ऑनलाइन टिकट इसके अधिकृत स्रोत aajtak.in, bookmyshow और Insider से ही बुक करें.

Advertisement
साहित्य आजतक साहित्य आजतक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में साहित्य का सबसे बड़ा उत्सव ‘साहित्य आजतक’ एक बार फिर पूरे उत्साह, उल्लास, उमंग और भव्यता के साथ आ रहा है. तारीख हैं 22, 23 और 24 नवंबर और जगह दिल्ली का मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम. साहित्य, मनोरंजन और कला प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर जबर्दस्त क्रेज है. ये क्रेज इस आयोजन के टिकटों की बुकिंग में भी दिख रहा है जो पूरे जोर-शोर से की जा रही हैं. हालांकि कला के पारखियों के इस उत्साह का फायदा उठाने के लिए कई ठग भी सक्रिय हो गए हैं. 

Advertisement

आजतक को ऐसी कई शिकायतें मिली हैं कि साहित्य आजतक के लिए टिकटों की बुकिंग के अधिकृत चैनलों के अलावा कुछ लोग साहित्य प्रेमियों को ठगने के उद्देश्य से नकली वेबसाइट बनाकर फर्जी टिकट बेच रहे हैं. आजतक 'साहित्य आजतक' के अपने सभी चाहने वालों को सावधान करता है कि वे ऐसी किसी भी वेबसाइट या लिंक से सावधान रहें और साहित्य आजतक का ऑनलाइन टिकट इसके अधिकृत स्रोत aajtak.in, bookmyshow और Insider से ही बुक करें. कहीं ऐसा न हो कि आप अनधिकृत लिंक पर क्लिक कर अपनी महत्वपूर्ण जानकारियां किसी साइबर फ्रॉड को दे दें और पैसा भी गंवा बैठें.

'आज तक' की ख़बरों की तरह ही साहित्य भी जन-जन तक पहुंचे, साहित्य आजतक का यही प्रयास है. तीन दिन चलने वाले साहित्य के इस महाकुंभ 'साहित्य आजतक' में देश-दुनिया के मशहूर कवि, कलाकार, संगीतकार, लेखक, नाटककार, रंगकर्मी, अभिनेता, चिंतक और विचारक एक जगह, एक साथ एकत्र होंगे. अगर आपने अभी तक टिकट नहीं बुक कराया है तो आज ही नीचे दी गई जानकारी की मदद से अपनी जगह इस आयोजन में सुरक्षित करा लें और साइबर फ्रॉड के फर्जी लिंक से सावधान रहें. 

Advertisement

तारीख: 22, 23 और 24 नवंबर, 2024
आयोजन स्थल: मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, नई दिल्ली
टिकट बुक की जगह: aajtak.in/sahitya

यूजर्स BookMyShow पर या दिए गए मोबाइल नंबर पर एक साधारण मिस्ड कॉल करके भी टिकट बुक कर सकते हैं: 9310330033

अगर आपने किसी फर्जी वेबसाइट या गलत प्लेटफार्म से टिकट बुक कर ली है तो इस मेल आईडी पर हमसे संपर्क करें- sahitya@aajtak.com

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement