Sahitya Aaj Tak 2024: 'बहुत सी खूबसूरत बातें मिटती जा रही हैं दुनिया से...' दर्शकों के दिल को छू गईं साहित्यकारों की रचनाएं

Sahitya Aajtak 2024 Day 2: दिल्ली के मेजर ध्यानचऺद नेशनल स्टेडियम में शब्द-सुरों का महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' का आज दूसरा दिन है. यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 24 नवंबर तक चलेगा. यहां किताबों की बातें हो रही हैं. फिल्मों की बातें हो रही हैं. सियासी सवाल-जवाब किए जा रहे हैं और तरानों के तार भी छेड़े जा रहे हैं.

Advertisement
साहित्य आजतक के मंच पर मौजूद कवि. साहित्य आजतक के मंच पर मौजूद कवि.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

Sahitya Aaj Tak 2024 Day2: देश की राजधानी दिल्ली में सुरों और अल्फाजों का महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' का आज दूसरा दिन है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश के जाने-माने लेखक, साहित्यकार व कलाकार शामिल हो रहे हैं. साहित्य के सबसे बड़े महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के मंच पर 'युद्ध के विरुद्ध' सेशन में जाने माने कवि और लेखक शामिल हुए.

Advertisement

इस सत्र में भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार से सम्मानित कवि बोधिसत्त्व, रजा पुरस्कार से सम्मानित कवि आशुतोष दुबे और स्पंदन सम्मान से सम्मानित कवि विवेक चतुर्वेदी, कवि जितेंद्र श्रीवास्तव शामिल हुए. इन कवियों ने अपने अनुभवों, दृष्टिकोण और कविताओं के जरिए युद्ध के खतरों और उसके मानवीय प्रभावों पर गंभीर चर्चा की. इन कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को न केवल विचारशील बनाया, बल्कि संवेदनाओं को भी गहराई से छू लिया.

इस दौरान कवि जितेंद्र श्रीवास्तव ने कविता के माध्यम से मानवीय संवेदनाओं से परिचय कराया. उन्होंने अपनी कविता सोनचिरई सुनाई...

एक लड़की थी सोनचिरई
वह हंसती थी तो धूप होती थी फूल खिलते थे

वह चलती थी तो बसंती हवा चलती थी
जिधर निकल जाए लोगों की पलकें बिछ जाती थीं

और जैसा कि हर किस्से में होता है
उसका विवाह भी एक राजकुमार से हुआ

Advertisement

राजकुमार उस पर जान लुटाता था
उसके होंठ उसकी तारीफ में खुलते

उसकी जिह्वा उसके प्रेम के सिवा
और सारे स्वाद भूल गई थी

उसकी आंखों में नींद और दिल में करार न था
और ऐसे ही दो-चार वर्ष बीत गए सोनचिरई की गोद न भरी

ननद को भतीजा सास को कुल का दीया
पति को पुरुषत्व का पुरस्कार न मिला

ननद कहने लगी ब्रजवासिन
सास कहने लगी बांझ

और जो रात दिन समाया रहा
उसमें सांसों की तरह

उसने कहा तुम्हारी स्वर्ण देह किस काम की
अच्छा हो तुम यह गृह छोड़ दो

तुम्हारी परछाई ठीक नहीं होगी हमारे कुल के लिए
सोनचिरई बहुत रोई मिन्नतें कीं पर किसी ने न सुनी

आंसुओं बीच एक स्त्री घर के बाद
भटकने लगी ब्रह्मांड में उसे जंगल मिला

जंगल में बाघिन मिली
उसने उसे अपना दुख सुनाया

और निवेदन किया कि वह उसे खा ले
बाघिनी ने कहा वहीं लौट जाओ जहां से आई हो

मैं तुझे न खाऊंगी
वरना मैं भी बांझ हो जाऊंगी

सोनचिरई क्या करती
वहां से सांप की बांबी के पास पहुंची

बांबी से नागिन निकली
नागिन ने उसका दुख सुना

फिर कहा वहीं लौट जाओ जहां से आई हो
जो मैं मुझे काट खाऊंगी

तो बांझ हो जाऊंगी
सोनचिरई बहुत उदास हुई

Advertisement

फिर क्या करती
गिरते पड़ते मां के दरवाजे पहुंची

मां ने धधाकर हालचाल पूछा
कौन सी विपत्ति में दुलारी बिटिया ऐसे आई है

बेटी ने अपना दुख सुनाया
और चिरौरी की कि थोड़ी सी जगह दे दो मां रहने के लिए

मां ने कहा विवाह के बाद बेटी को
नैहर में नहीं रहना चाहिए

लोग बाग क्या कहेंगे
वहीं लौट जाओ जहां से आई हो

और सुनो, बुरा न मानना बेटी
जो तुम्हारी परछांई पड़ेगी

तो मेरी बहू बांझ हो जाएगी
यह कहकर मां ने अपना दरवाजा बंद कर दिया

अब सोनचिरई क्या करती
उसने धरती से निवेदन किया

अब तुम्हीं शरण दो मां
दुख सहा नहीं जाता

इन कदमों से चला नहीं जाता
जो लोग पलकों पर लिए चलते थे मुझे

उनके ओसारे में भी जगह न बची मेरे लिए
अब कहां जाऊं तुम्हारी गोद के सिवा

धरती ने कहा तुम्हारा दुख बड़ा है
लेकिन मैं क्या करूं

जहां से आई हो वहीं लौट जाओ
जो मैं तुमको अपनी गोद में रख लूंगी

तो ऊसर हो जाऊंगी
और मित्रों इसके आगे जो हुआ

वह किसी किस्से में नहीं है
हुआ यह कि सब ओर से निराश

सोनचिरई बैठ गई 
एक नदी के किनारे एक दिन गुजरा

दो दिन गुजरा तीसरे दिन तीसरे पहर एक सजीला युवक
प्यास से बेहाल नदी पर आ मिला उसने सोनचिरई को देखा

Advertisement

सोनचिरई को देख पलभर के लिए वह सब कुछ भूल गया
उसने विह्वल हो नरम स्वर में सोनचिरई से दुख का कारण पूछा

और सब कुछ जान लेने पर
अपने साथ चलने का निवेदन किया

सोनचिरई पल छिन हिचकी
फिर उसके साथ साथ हो ली

जब वह मरी तो आंसुओं से जार-जार उसके आठ बेटों ने
उसकी अर्थी को कंधा दिया

सोनचिरई आठ बेटों की मां थी
वह स्त्री थी और स्त्रियां कभी बांझ नहीं होतीं

वे रचती हैं, वे रचती हैं तभी हम आप होते हैं
तभी दुनिया होती है, रचने का साहस पुरुष में नहीं होता

वे होती हैं तभी पुरुष
पुरुष होते हैं....

वहीं कवि आशुतोष दुबे ने कहा कि महाभारत का युद्ध एक तरह से न्याय और नीति का ही युद्ध था, लेकिन इसके बाद जो शोक था, उसे धर्मवीर भारती ने अपने शब्दों में व्यक्त किया. युद्ध के कारणों से कोई सबसे ज्यादा अकेला हुआ है. युद्ध के दुष्परिणाम हैं. कविता के मूल में करुणा होती है.

इस दौरान आशुतोष दुबे ने 'एक अनजान सिपाही की कब्र पर' शीर्षक से कविता सुनाई. उन्होंने कहा कि उन्माद हमेशा रचा जाता है. उसे बनाया जाता है, उसमें लोगों को बहा लिया जाता है. हमारे सामने बहुत सारा विध्वंस है. हम बहुत सारी लड़ाइयां देख रहे हैं. आशुतोष ने कविता के माध्यम से जंग के बाद हुई बर्बादी को शब्दों में माध्यम से व्यक्ति किया. युद्ध का विरोध केवल प्रेम से ही संभव है, लेकिन ये भी उतना आसान नहीं है.

Advertisement

इस दौरान आशुतोष दुबे ने कविता सुनाई, जिसे काफी पसंद किया गया. इसका शीर्षक था- जाने दो...

जो जा रहा है, उसे जाने दो
अगर उसे रोकोगे तो शायद वह रुक भी जाए

पर रुक जाना रह जाना नहीं है
उसे जाने दो जो जा रहा है

अपने मन में वो पहले ही जा चुका है
अब सिर्फ दरवाजे से बाहर जा रहा है.

इनके बाद बोधिसत्व उर्फ अखिलेश कुमार मिश्र ने कहा कि अगर युद्ध नहीं होता तो युद्ध के विरुद्ध कुछ भी नहीं होता. आप एक छुपी हुई आंतरिक लड़ाई लड़ रहे होते हैं, लेकिन आपको पता नहीं होता. द्रोपदी दांव पर लगाई जा रही है, उसे पता नहीं होता कि वह दांव पर लग चुकी है. उसके साथ क्या हो रहा है, उसे पता नहीं होता. हमारे समाज में अघोषित युद्ध चल रहे हैं. लोकतंत्र में भी युद्ध चल रहे हैं. जो अधिकारी के लिए लड़ेंगे, उन्हें लड़ना ही पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि आप युद्ध नहीं करें तो युद्ध की कविता भी है, जिसमें वीर रस आता है. युद्ध के विरुद्ध होना अपने युग का बलराम होना है, युद्ध के पक्ष में होना अपने युग का कृष्ण होना है. अगर आप दुष्ट और वचन तोड़ने वाले दुर्योधन से लड़ रहे हैं तो आपको नियम तोड़ना पड़ेगा.

Advertisement

इस दौरान बोधिसत्व ने कविता सुनाई, इसका शीर्षक था- सुख सूचक शिलालेख...

ये शिलालेख बताता है कि सब ठीक है
राज्य द्वारा सूचित है कि प्रजा हर प्रकार से सुखी है

जितना राजा के पास है
अफसर के पास है संतरी के पास है

सूचित है कि राज्य में कोई निर्धन नहीं है
कोई शोक नहीं है अंधकार नहीं है

सूचित है कि शोभ और दुख दंडनीय अपराध है
सूचित है कि अब न रोग है न शोक न व्यथा है.

सोचिये जब हाथी को मगरमच्छ ने पानी में घसीटना शुरू किया
तब करुण पुकार सुनकर भी विष्णु कपड़े बदलते रहते हैं

सहायता की करुण पुकार पर नंगे पैर असज भागना ही
उन विष्णु को व्यापक विष्णु बनाता है.

कवि विवेक चतुर्वेदी ने भी अपनी कविताएं पढ़ीं.

बहुत सी खूबसूरत बातें मिटती जा रही हैं दुनिया से
जैसे गौरैया, जैसै कुनकुनी धूप, जैसे बचपन जैसे तारे...

इसके अलावा और कविता देखिये...

चाबियों को याद करते हैं ताले
दरवाजों पर लटके हुए

चाबियां घूम आती हैं
मोहल्ला, शहर या कभी कभी पूरा देश

बीतता है दिन हफ्ता महीना या बरस
और ताले रास्ता देखते हैं

कभी नहीं भी लौट पाती कोई चाबी
वो जेब या बटुए के चोर रास्तों से

निकल भागती है रास्ते में गिर
धूल में खो जाती है या बस जाती है

Advertisement

अनजान जगहों पर तब कोई दूसरी चाबी
भेजी जाती है ताले के पास उसी रूप की

पर ताले अपनी चाबी की अस्ति को पहचानते हैं
वे दूसरी चाबी से नहीं खुलते

ताले धमकाए जाते हैं झिंझोड़े जाते हैं
हुमसाए जाते हैं औजारों से

वे मंज़ूर करते हैं मार खाना
दरकना फिर टूट जाना

लटके हुए तालों को कभी
बीत जाते हैं बरसों बरस

और वे पथरा जाते हैं जब उनकी चाबी
आती है लौटकर पहचान जाते हैं वे

खुलने के लिए भीतर से कसमसाते हैं
पर नहीं खुल पाते फिर भीगते हैं बहुत देर

स्नेह की बूंदों में और सहसा खुलते जाते हैं
उनके भीतरी किवाड़ चाबी रेंगती है उनकी देह में

और ताले खिलखिला उठते हैं
ताले चाबियों के साथ रहना चाहते हैं

वो हाथों से दरवाजे की कुंडी पकड़ लटके नहीं रहना चाहते
वे अकेलेपन और ऊब की दुनिया के बाहर खुलना चाहते हैं

चाबियों को याद करते हैं ताले
वे रास्ता देखते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement