'बंदिश बैंडिट्स 2' का म्यूजिक रिलीज, फैन्स को इस सीजन से काफी उम्मीद, बोले आनंद तिवारी

'बंदिश बैंडिट्स 2' का 'निर्मोहिया' म्यूजिक रिलीज हुआ. 13 दिसंबर को ये अमेजन प्राइम पर दूसरा सीजन रिलीज हो रहा है. इस बार के सीजन में दर्शकों के सारे सवालों का जवाब हैं. इसमें पारिवारिक ड्रामा है. संगीत-आर्ट्स से जुड़ा ड्रामा भी है.

Advertisement
बंदिश बैंडिट्स 2 बंदिश बैंडिट्स 2

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज हो चुका है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'बंदिश बैंडिट्स 2' आने वाला है. साहित्य के मंच पर इस सीजन की पूरी कास्ट और डायरेक्टर आए. यहां सीरीज को लेकर बात करने के साथ ये भी बताया कि ये वाला सीजन कैसे पहले वाले से अलग है. म्यूजिक की दुनिया से दर्शक इस बार और भी ज्यादा कनेक्ट करते नजर आएंगे. 

Advertisement

'बंदिश बैंडिट्स 2' का 'निर्मोहिया' म्यूजिक रिलीज हुआ. 13 दिसंबर को ये अमेजन प्राइम पर दूसरा सीजन रिलीज हो रहा है. इस बार के सीजन में दर्शकों के सारे सवालों का जवाब हैं. इसमें पारिवारिक ड्रामा है. संगीत-आर्ट्स से जुड़ा ड्रामा भी है. हम लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. सीजन 2 में इससे ज्यादा दर्शक प्यार देंगे. 

इस बार के सीजन में काफी ट्विस्ट भी नजर आने वाले हैं. डायरेक्टर और एक्टर आनंद तिवारी ने कहा- मैंने श्रेया और ऋत्विक को इसलिए चुना क्योंकि ये दोनों ही काफी गुडलुकिंग हैं और लंबे हैं. मेरे दोनों ही किरदारों के लिए बेस्ट हैं.

बंदिश बैंडिट्स के बाद श्रेया का बदला करियर 
मेरे लिए बहुत कुछ बदल गया. मैं पहले ऑडियन्स का हिस्सा होती थी. आज यहां बैठी हूं. हमारे लिए ये बहुत स्पेशल है. सीजन 1 इसका कोविड के टाइम पर आया था. आज हमारे लिए स्पेशल मौका है, क्योंकि हम लोग दर्शकों से फेस टू फेस बात कर सकते हैं. 

Advertisement

ऋत्विक में कितना बदलाव आया
ऋत्विक ने कहा- मुझमें कोई बदलाव नहीं आया. पर हां, राधे के किरदार में काफी बदलाव आया है. इस सीजन के अंत तक आप लोगों को पूरी तरह बदला हुआ नजर आएगा. नए पड़ाव आए हैं राधे की जिंदगी में. किस तरह से राधे अपने प्यार को लुभाने की कोशिश करता है. ये सब आप लोगों को दिखाई देगा. 

'बंदिश बैंडिट्स' को अपनी जिंदगी का माइलस्टोन मानता हूं. इस सीरीज ने मेरी जिंदगी बदल दी है. जिस तरह का प्यार लोगों से मुझे मिला है, वो बहुत अच्छा लग रहा है. बतौर न्यूकमर मैं ये कहना चाहता हूं कि ये प्यार देखकर लग रहा है कि मैं खुशनसीब हूं.

'तमन्ना' में यूनीकनेस क्या है?
श्रेया 'बंदिश बैंडिट्स' में तमन्ना का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. सीजन 2 में काफी रिलेटेबल दिखाई गई है. मेरे लिए इस किरदार को निभाना बहुत टफ था. लेकिन इस बार के सीजन में मैंने बहुत मेहनत की है. मैं इस सीजन में और ज्यादा गुनगुनाती हुई नजर आऊंगी. 

मेरे लिए बहुत स्पेशल था. सीजन 2 में जो तमन्ना की जर्नी रही है वो अलग है. इस किरदार ने मुझपर बहुत गहरा इम्पैक्ट डाला है.

ओटीटी ने कितना मौका दिया न्यूकमर्स को?
आनंद तिवारी ने कहा- कलाकारों को मौका मिला. एक्टर्स, राइटर्स, निर्देशकों को काफी मौका मिला है. काम बढ़ गया है. हर कोई दिलचस्प काम कर रहा है. ओटीटी ने मौका दिया अलग-अलग तरह का कॉन्टेंट दिखाने का. हमारा कल्चर क्या है, इसके बारे में लोग जान पा रहे हैं. 

Advertisement

मैं थिएटर से आता हूं. मैंने संगीत और नाटक हमेशा से देखे और करे हैं. हमारी कहानियों में संगीत हैं. संगीत में यहां कहानी है. 'बंदिश बैंडिट्स' काफी दिलचस्प है. दर्शकों से उम्मीद थी कि उन्हें ये कहानी पसंद भी आएगी. और उन्हें पसंद आई भी. 

श्रेया ने डायरेक्टर आनंद की काफी तारीफ की. आनंद चाहते हैं कि जब भी कोई साथ में काम कर रहा हो तो वो दोस्त बन जाए. ये काफी चार्मिंग भी हैं. इंटैलिजेंट भी हैं. वहीं, ऋत्विक ने आनंद के लिए कहा मैंने अपने हर दोस्त से ये बात कही थी कि अगर आपको आनंद के साथ काम करने का मौका मिले तो कर लेना. क्योंकि इसने आपको सीखने को बहुत मिलेगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement