'साहित्य तक: बुक कैफे टॉप 10' पुस्तकों की शृंखला जारी है. वर्ष 2023 में कुल 17 श्रेणियों की टॉप 10 पुस्तकों में 'अनुवाद' श्रेणी में वे टॉप 10 पुस्तकें जिन्होंने हिंदी साहित्य और पाठक जगत को और भी समृद्ध किया. इस सूची में वरयाम सिंह, फिरोज़ मुज़फ़्फ़र, सुजाता शिवेन, प्रभात रंजन, मृणालिनी पाण्डेय, निशिकांत ठकार और दीपक रूहानी के अलावा अन्य किनकी अनूदित और कौन सी पुस्तकें शामिल हैं.
***
शब्द की दुनिया समृद्ध हो और बची रहे पुस्तक-संस्कृति इसके लिए इंडिया टुडे समूह के साहित्य, कला, संस्कृति और संगीत के प्रति समर्पित डिजिटल चैनल 'साहित्य तक' ने पुस्तक-चर्चा पर आधारित एक खास कार्यक्रम 'बुक कैफे' की शुरुआत वर्ष 2021 में की थी... आरंभ में सप्ताह में एक साथ पांच पुस्तकों की चर्चा से शुरू यह कार्यक्रम आज अपने वृहद स्वरूप में सर्वप्रिय है.
साहित्य तक के 'बुक कैफे' में इस समय पुस्तकों पर आधारित कई कार्यक्रम प्रसारित हो रहे हैं. इन कार्यक्रमों में 'एक दिन, एक किताब' के तहत हर दिन एक पुस्तक की चर्चा, 'शब्द-रथी' कार्यक्रम में किसी लेखक से उनकी सद्य: प्रकाशित कृति पर बातचीत और 'बातें-मुलाकातें' कार्यक्रम में किसी वरिष्ठ रचनाकार से उनके जीवनकर्म पर संवाद होता है. इनके अतिरिक्त 'आज की कविता' के तहत कविता पाठ का विशेष कार्यक्रम भी बेहद लोकप्रिय है.
भारतीय मीडिया जगत में जब 'पुस्तक' चर्चाओं के लिए जगह छीजती जा रही थी, तब 'साहित्य तक' पर हर शाम 4 बजे 'बुक कैफे' में प्रसारित कार्यक्रमों की लोकप्रियता बढ़ती ही गई. हमारे इस कार्यक्रम को प्रकाशकों, रचनाकारों और पाठकों की बेपनाह मुहब्बत मिली. अपने दर्शक, श्रोताओं के अतिशय प्रेम के बीच जब पुस्तकों की आमद लगातार बढ़ने लगी, तो यह कोशिश की गई कि कोई भी पुस्तक; आम पाठकों, प्रतिबद्ध पुस्तक-प्रेमियों की नजर से छूट न जाए. आप सभी तक 'बुक कैफे' को प्राप्त पुस्तकों की जानकारी सही समय से पहुंच सके इसके लिए सप्ताह में दो दिन- हर शनिवार और रविवार को - सुबह 10 बजे 'किताबें मिलीं' कार्यक्रम भी शुरू कर दिया गया. यह कार्यक्रम 'नई किताबें' के नाम से अगले वर्ष भी जारी रहेगा.
'साहित्य तक' ने वर्ष 2021 में ही पूरे वर्ष की चर्चित पुस्तकों में से उम्दा पुस्तकों के लिए 'बुक कैफे टॉप 10' की शृंखला शुरू की थी, ताकि आप सब श्रेष्ठ पुस्तकों के बारे में न केवल जानकारी पा सकें, बल्कि अपनी पसंद और आवश्यकतानुसार विधा और विषय विशेष की पुस्तकें चुन सकें. तब से हर वर्ष के आखिरी में 'बुक कैफे टॉप 10' की यह सूची जारी होती है. 'साहित्य तक बुक कैफे टॉप 10' की यह शृंखला अपने आपमें अनूठी है, और इसे भारतीय साहित्य जगत, प्रकाशन उद्योग और पाठकों के बीच खूब आदर प्राप्त है.
'साहित्य तक के 'बुक कैफे' की शुरुआत के समय ही इसके संचालकों ने यह कहा था कि एक ही जगह बाजार में आई नई पुस्तकों की जानकारी मिल जाए, तो पुस्तकों के शौकीनों के लिए इससे लाजवाब बात क्या हो सकती है? अगर आपको भी है किताबें पढ़ने का शौक, और उनके बारे में है जानने की चाहत, तो आपके लिए सबसे अच्छी जगह है साहित्य तक का 'बुक कैफे'.
हमें खुशी है कि हमारे इस अभियान में प्रकाशकों, लेखकों, पाठकों, पुस्तक प्रेमियों का बेपनाह प्यार मिला. हमने पुस्तक चर्चा के कार्यक्रम को 'एक दिन, एक किताब' के तहत दैनिक उत्सव में बदल दिया है. वर्ष 2021 में 'साहित्य तक- बुक कैफे टॉप 10' की शृंखला में केवल अनुवाद, कथेतर, कहानी, उपन्यास, कविता श्रेणी की टॉप 10 पुस्तकें चुनी गई थीं. वर्ष 2022 में लेखकों, प्रकाशकों और पुस्तक प्रेमियों के अनुरोध पर कुल 17 श्रेणियों में टॉप 10 पुस्तकें चुनी गईं. साहित्य तक ने इन पुस्तकों को कभी क्रमानुसार कोई रैंकिंग करार नहीं दिया, बल्कि हर चुनी पुस्तक को एक समान टॉप 10 का हिस्सा माना. यह पूरे वर्ष भर पुस्तकों के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता और श्रमसाध्य समर्पण का द्योतक है. फिर भी हम अपनी सीमाओं से भिज्ञ हैं. संभव है कुछ बेहतरीन पुस्तकें हम तक पहुंची ही न हों, संभव है कुछ श्रेणियों में कई बेहतरीन पुस्तकें बहुलता के चलते रह गई हों. संभव है कुछ पुस्तकें समयावधि के चलते चर्चा से वंचित रह गई हों. पर इतना अवश्य है कि 'बुक कैफे' में शामिल ये पुस्तकें अपनी विधा की चुनी हुई 'साहित्य तक बुक कैफे टॉप 10' पुस्तकें अवश्य हैं.
पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने की 'साहित्य तक' की कोशिशों को समर्थन, सहयोग और प्यार देने के लिए आप सभी का आभार.
***
साहित्य तक बुक कैफे टॉप 10: हिंदी जगत को समृद्ध करती वर्ष 2023 की ये श्रेष्ठ 'अनूदित' पुस्तकें हैं
***
* 'मेरी नजर में कवि बच्चन' - अलेक्सान्द्र सेंकेविच; - रूसी से हिंदी अनुवाद वरयाम सिंह
- चर्चित रूसी साहित्यकार अलेक्सान्द्र सेंकेविच ने हरिवंश राय बच्चन के जीवनकर्म पर एक किताब लिखी, जो प्रोफेसर वरयाम सिंह के अनुवाद से हिंदी में 'मेरी नजर में कवि बच्चन' नाम से प्रकाशित हुई है. यह पुस्तक बच्चन प्रासंगिकता को दर्शाती है और साथ-साथ उनके जीवन के तमाम पहलू पर भी प्रकाश डालती है. यह पुस्तक हिंदी पाठकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है.
-प्रकाशक: समय साक्ष्य प्रकाशन
***
* 'हिन्दुस्तान उर्दू में' - प्रो मुज़फ़्फ़र हनफ़ी, उर्दू से हिंदी अनुवाद फिरोज़ मुज़फ़्फ़र
- यह किताब मुज़फ़्फ़र हनफ़ी के उर्दू शायरी, लेखों और ग़ज़लों का एक संकलन है, जिसमें हिंदुस्तान की असल छवि दिखाई देती है. राहत इंदौरी, आलोक पुराणिक, जय नारायण कश्यप जैसे बड़े दानिशवरों ने इस पुस्तक पर अपनी राय दी है.
- प्रकाशक: मरकज़ी पब्लिकेशंस
***
* 'अनाहत परंपरा' - गायत्री सराफ, ओड़िआ से हिंदी अनुवाद सुजाता शिवेन
- ओड़िआ महिला कथाकारों ने किस तरह अपने समकालीन साहित्य को गढ़ा, यह संग्रह उसकी बानगी है. इस संग्रह में 1923 की बसंत कुमारी पटनायक से लेकर 1977 की कुमुदिनी राय तक के महिला कथाकारों की चयनित कहानियां शामिल हैं. मनुष्य का मनोबल, उनका निर्भीक संघर्ष, गरीबी, दुःख, असहायता, मानविकता और कपटाचार के साथ-साथ विभिन्न चेतना और उपादान को आधार बनाकर लिखी गई अलग-अलग आस्वाद और शैली की कुल 43 कहानियां ओड़िशा के जनजीवन और सामाजिक हालात का धारावाहिक चित्र प्रदान करती हैं.
- प्रकाशक: साहित्य अकादेमी
***
* 'अंधी छलांग' - मन्दाक्रान्ता सेन, बांग्ला से हिंदी अनुवाद श्यामा सिंह
यह बांग्ला उपन्यास स्त्री अस्मिता को एक नया विस्तार और नया चेहरा देने का काम करता है. यह कई मायनों में मार्मिक पुस्तक साबित होती है, जहां प्रेम भी है, दुख भी और कई सारे सवाल भी. यह पुस्तक का पहला पेपरबैक संस्करण है.
- प्रकाशक: राजकमल प्रकाशन
***
* 'रोल्ड डाल' - मटिल्डा, अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद मृणालिनी पाण्डेय
- बाल साहित्य की इस अनूठी कृति में प्रसिद्ध और मनोरंजक कहानियां मौजूद हैं. आलोचकों और पाठकों द्वारा समान रूप से सराही गई मटिल्डा एक मनोरंजक कहानी है जो पाठकों को असाधारण शक्तियों वाली और अत्यंत बुद्धिमान एक सरल बच्ची की अंतरंग दुनिया की आनंददायक यात्रा पर ले जाएगी.
- प्रकाशक: मंजुल पब्लिशिंग हाउस
***
* '7 सूत्रः बेहतर जीवन के लिए अपने तन मन को करें रीसेट' - डॉ हंसाजी योगेंद्र, अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद प्रभात रंजन
- यह पुस्तक एक गाइड के रूप में है, जिसे पढ़ना इसलिए ज़रूरी है ताकि आप अपने जीवन में खो चुके नियन्त्रण को वापस पा सकें. इस गाइड में जीवन के सभी पहलुओं में संतुलन स्थापित करने के महत्त्व को चरणबद्ध तरीके से बताया गया है जिनको अपनाकर आप जीवन को अपने अनुरूप ढाल सकते है. चाहे रात में अच्छी नींद सोने की बात हो या ऑफ़िस के तनावों से निपटने की, लेखिका ने इस किताब में, बड़ी सूझ-बूझ के साथ सभी पहलुओं पर चर्चा की है.
- प्रकाशक: पेंगुइन रैंडम हाउस/ हिंद पॉकेट बुक्स
***
* 'टाटा स्टोरीज़: चालीस कहानियाँ जो आपको हमेशा प्रेरित करेंगी' - हरीश भट, अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद डॉ संजीव मिश्र
- यह पुस्तक टाटा समूह से जुड़े व्यक्तियों, घटनाओं और जगहों की ऐसी छोटी-छोटी कहानियों का संग्रह है, जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं और जिन्होंने आधुनिक भारत को गढ़ने में अहम भूमिका निभाई है.' साथ ही, इस पुस्तक में टाटा ग्रुप के समृद्ध इतिहास और उसकी विरासत की कहानियां भी मौजूद हैं.
- प्रकाशक: पेंगुइन रैंडम हाउस /हिंद पॉकेट बुक्स
**
* 'गुरुदत्त: तीन अंकी त्रासदी' - अरुण खोपकर, मराठी से हिंदी अनुवाद निशिकांत ठकार
- गुरुदत्त हिंदी सिनेमा के एक ऐसे नाम हैं, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. गुरुदत्त जैसे कलाकार सदियों में एक बार जन्म लेते हैं. उनके जीवन पर बहुत सारी पुस्तकें भी लिखी गईं मगर उनके सिने दृष्टि पर गिनी-चुनी पुस्तकें ही मिलती हैं. अरुण खोपकर की यह पुस्तक गुरुदत्त के कला पक्ष और उनकी सिने दृष्टि की बारीकियों को समझने में मदद करती है. यह पुस्तक गुरुदत्त के सिनेमा में भाषा, गीत और संगीत पर एक अनूठा प्रयास है.
- प्रकाशक: बोधि प्रकाशन
***
* 'नग्न सत्य सा नृत्य' - पैट्रिज़िया सेर्रोनी, इतालवी से हिंदी अनुवाद स्मिता मिश्रा चतुर्वेदी
यह पुस्तक इतालवी संस्कृति व नृत्य की अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कलाकार पैट्रीज़िया सेर्रोनी के जीवन की साहसिक और उत्तेजक आत्मकथात्मक कहानी है. यह वृत्तान्त चार्ल्स मिंगस, ज़ाकिर हुसैन, जाचिंतो शेल्सी, मारियो शिफ़ानो, डेविड और डोरी ज़ॉर्ड, माइकल एंजेलो एंटोनियोनी और फ़ाबियो मौरी जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के साथ 1970 के दशक में हुई लेखिका की यादगार मुलाक़ातों और पेशेवर सहयोग का ब्यौरा भी देता है.
- प्रकाशक: वाणी प्रकाशन
***
* 'यादगार-ए-ग़ालिब' - अल्ताफ़ हुसैन हाली, उर्दू से हिंदी अनुवाद- दीपक रूहानी
ग़ालिब को जानने समझने के क्रम में यह पुस्तक न सिर्फ़ तथ्यात्मक सूचनाओं के कारण अहम है, बल्कि हाली ने जिस दृष्टिकोण से ग़ालिब को पेश किया है वो भी महत्त्वपूर्ण है. ग़ालिब की ज़िंदगी के बारे में जो प्रारंभिक और प्रमाणिक जानकारियां मिलती हैं, उनका मूल आधार यादगार-ए-गालिब है.
- प्रकाशक: रेख्ता बुक्स
***
वर्ष 2023 के 'साहित्य तक बुक कैफे टॉप 10' में शामिल सभी पुस्तक लेखकों, प्रकाशकों, अनुवादकों और प्रिय पाठकों को बधाई!
जय प्रकाश पाण्डेय