शिक्षामंत्री डॉ. निशंक हिंदी राइटर्स गिल्ड कनाडा के ‘साहित्य गौरव’ से सम्‍मानित

शिक्षा मंत्री डॉ. निशंक ने कहा कि यह सम्मान उन भारतवंशियों को समर्पित है जो विदेश में रहकर भी भाषा और संस्कृति के लिए समर्पित हैं और अत्यंत समर्पण से विदेश में रहकर भी हिंदी, भारतीय भाषाओं और संस्कृति का परचम फहरा रहे हैं. 

Advertisement
Sahitya Gaurav Samman Sahitya Gaurav Samman

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • समारोह वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया था
  • शिक्षामंत्री इससे पहले 'वातायन अन्तरराष्ट्रीय शिखर सम्मान' पा चुके हैं

साहित्यकार और भारत के शिक्षामंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को उनके उत्कृष्ट लेखन और साहित्य के लिये 'वातायन अन्तरराष्ट्रीय शिखर सम्मान' के बाद अब हिन्दी राइटर्स गिल्ड कनाडा द्वारा एक और अन्तरराष्ट्रीय सम्मान ‘कनाडा साहित्य गौरव’ से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान राजभवन में, उत्तराखण्ड के राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य के हाथों से प्रदान किया गया. समारोह वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया था. 

Advertisement

डॉ. निशंक को बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि डॉ. निशंक का बहुमुखी व्यक्तित्व हैं जो कि साहित्य सेवा के साथ ही राजनीति एवं समाजसेवा में भी एक साथ सक्रिय हैं. हिन्दी को बच्चों तथा युवाओं के मध्य लोकप्रिय बनाना महत्वपूर्ण है. डॉ. निशंक द्वारा लाई गई भारत की नई शिक्षा नीति में भी मातृभाषा को महत्व दिया गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

शिक्षा मंत्री डॉ. निशंक ने कहा कि यह सम्मान उन भारतवंशियों को समर्पित है जो विदेश में रहकर भी भाषा और संस्कृति के लिए समर्पित हैं और अत्यंत समर्पण से विदेश में रहकर भी हिंदी, भारतीय भाषाओं और संस्कृति का परचम फहरा रहे हैं. 

कार्यक्रम में कनाडा में भारत के हाई कमिशनर अजय विसारिया ने और काउंसलाधीश अपूर्वा श्रीवास्तव ने डॉ. निशंक के साहित्य में उल्लेखनीय योगदान की प्रशंसा की. केंद्रीय हिंदी संस्थान के उपाध्यक्ष अनिल जोशी ने कहा कि डॉ. निशंक साहित्य के ही नहीं भाषा और संस्कृति के भी गौरव हैं.

Advertisement

समारोह में तोमियो मिजोकामी द्वारा डॉ. निशंक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया जबकि आशा वर्मन द्वारा सम्मान पत्र पढ़ा गया. कोरोनाकाल में आयोजित इस ऐतिहासिक वेबिनार में विश्व के 52 से अधिक देशों के साहित्य-प्रेमी, शिक्षाविद् एवं हिन्दी प्रेमी जुड़े हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement