कम वक्त है तो जान लें सफाई के ये ट्रिक्स, मिनटों में चमक उठेगा घर

ज्यादातर लोगों को हर दिन सफाई करने का समय नहीं मिल पाता है. हफ्ते में एक दिन की सफाई से पूरा घर साफ नहीं हो पाता है. अगर आपके पास समय की कमी है तो ये टिप्स अपना कर आप सफाई का काम जल्दी खत्म कर सकते हैं.

Advertisement
घर की झटपट सफाई करनी है तो काम आएंगे ये टिप्स घर की झटपट सफाई करनी है तो काम आएंगे ये टिप्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

हर कोई अपने घर को साफ-सुथरा रखना चाहता है. रोजमर्रा के कामों में लोगों को इतना वक्त नहीं मिल पाता कि वो हर रोज घर की सफाई करें. ज्यादातर लोग हफ्ते में एक बार पूरे घर की सफाई करते हैं लेकिन फिर भी पूरा घर ठीक से नहीं साफ हो पाता है. यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ तरीके जिससे आपको घर साफ करने में आसानी होगी और आपका घर भी व्यवस्थित रहेगा.

Advertisement

-अपने लिए 30 मिनट का लक्ष्य रखें और इस दौरान जितनी तेजी से सफाई कर सकते हैं, करें. इस दौरान अपना ध्यान इधर-उधर न भटकने दें. इससे आपको काम जल्दी खत्म करने में आसानी होगी.

- सफाई का काम एक कमरे से शुरू करें. सबसे पहले खिड़की और दरवाजों पर से धूल हटाने का काम शुरू करें. धूस और घर के जाले हटाने के बाद सबसे आखिर में फर्श पर पोछा लगाएं.

ये भी पढ़ें: अपनाएं ये टिप्स, छोटे किचन में बन जाएगा खूब सारा स्पेस

- शॉपिंग पर जाने से पहले अपनी ग्रोसरी लिस्ट फोन में सेव कर लें. इससे आप कोई दुकान पर जाकर सामान लेना नहीं भूलेंगे और समय की भी बचत होगी.

- डस्टबिन में अंदर की तरफ कुछ पुराने न्यूजपेपर्स लगाएं. इससे कोई भी लिक्विड या कूड़ा उस पर चिपकेगा नहीं.

Advertisement

- अगर आपके पास विंडो वैक्यूम नहीं है तो बर्तन धोने वाले लिक्विड घोल में थोड़ा सा पानी मिलाकर इससे खिड़कियों की सफाई करें. खिड़कियों में बिल्कुल नई चमक आ जाएगी.

- टब और बेसिन की अच्छी सफाई के लिए इन पर बाथरूम क्लीनर डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद इन्हें साफ करें, आपको फर्क महसूस होगा.

ये भी पढ़ें: घर की दीवार पर कौन सा कलर करवाएं? हल्के रंगों का अलग है जादू

- पर्दों की सफाई के लिए मोजे को हल्का गीला कर अपने हाथ में पहन लें और इससे पर्दे को साफ करें. सफाई के बाद मोजे को धो कर साफ कर लें.

- कपड़ों को प्रेस करने का समय बचाना है तो वाशिंग मशीन में धोते समय इसकी स्पिन स्पीड को धीमा रखें और धुलने के तुरंत बाद कपड़ों को निकालकर सूखने के लिए फैला दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement