पहले से गर्भवती महिला 5 दिन बाद फिर हुई प्रेग्नेंट, डॉक्टर्स भी हुए हैरान

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के साथ होने वाले कई वाकियों के बारे में आपने सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक साथ दो बेटियों को जन्म दिया लेकिन दोनों ट्विन्स नहीं थी. महिला ने अलग-अलग दिनों में दो भ्रूण कंसीव किए थे.

Advertisement
पहले से गर्भवती महिला फिर हुई प्रेगनेंट, दिया जुड़वा बेटियों को जन्म, हैरान कर देगा पूरा मामला (Photo Credit: Pixabay) पहले से गर्भवती महिला फिर हुई प्रेगनेंट, दिया जुड़वा बेटियों को जन्म, हैरान कर देगा पूरा मामला (Photo Credit: Pixabay)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • नई प्रेग्नेंसी उनके लिए काफी खास थी
  • उनकी दोनों बेटियां ना तो टेक्निकली और ना ही आईडेंटिकली ट्विन्स हैं

हाल ही में एक महिला के साथ ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. कैलिफॉर्निया में रहने वाली ओडालिस मार्टिनेज के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा तक नहीं था. इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल, ओडालिस ने 5 दिन में दो भ्रूण कंसीव किए. 25 वर्षीय ओडालिस के मुताबिक, वह अपनी पहली प्रेग्नेंसी प्लान कर रही थी लेकिन उन्हें पता चला कि उन्होंने दूसरे गर्भ को भी कंसीव किया है. आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से- 

Advertisement

ओडलिस ने बताया कि वह उस समय प्रेग्नेंट हुई जब वह पहले से ही प्रेग्नेंट थी. ऐसे में उसने दो गर्भ कंसीव किया लेकिन यह जुड़वा नहीं थे, जबकि दोनों में 5 दिन का गैप था. 

साल 2020 में कैलिफोर्निया के सैन पाब्लो में रहने वाले ओडालिस और एंटोनियो मार्टिनेज प्रेगनेंसी की खबर से काफी ज्यादा खुश थे. इससे कुछ महीने पहले उन्हें मिसकैरेज का सामना करना पड़ा था. ऐसे में ये नई प्रेग्नेंसी उनके लिए काफी खास थी. 

प्रेग्नेंसी के दौरान ओडालिस ने जब अपना पहला स्कैन करवाया तो उन्हें पता चला कि उनके दो बच्चे होने वाले हैं. जिन्हें एक ही हफ्ते में लेकिन अलग-अलग दिन कंसीव किया गया था. बता दें कि इस दुर्लभ घटना को सुपरफेटेशन के नाम से जाना जाता है. यह तब होता है जब एक महिला गर्भवस्था के दौरान दोबारा प्रेग्नेंट हो जाती है. और ऐसा पहली प्रेग्नेंसी के कुछ दिनों बाद या हफ्तों बाद हो सकता है. 

Advertisement

ओडालिस ने बताया कि हमारे लिए यह किसी जादू से कम नहीं था. उन्होंने अपनी दोनों बेटियों का नाम लिलो और इमेल्डा रखा है. ओडालिस ने बताया कि उनकी दोनों बेटियों की शक्ल काफी मिलती है और हम अक्सर दोनों में काफी कंफ्यूज हो जाते हैं. ओडालिस ने कहा, दोनों बिल्कुल एक जैसी दिखती हैं, ऐसे में हम लोगों को सच्चाई बताने की बजाय यही कहते हैं कि वह दोनों ट्विन्स हैं. 

ओडालिस ने कहा, मैं तब प्रेग्नेंट हुई जब मैं पहले से ही प्रेग्नेंट थी. पहले मुझे भी लगता था कि मैं ट्विन्स को जन्म दे रही हूं लेकिन बाद में बहुत से आर्टिकल्स पढ़ने के बाद हमें एहसास हुआ कि वह टेक्निकली ट्विन्स नहीं हैं. लेकिन इस बारे में हम जब लोगों को बताते हैं तो वह काफी कंफ्यूज हो जाते हैं इसलिए हम उन्हें सच्चाई नहीं बताते. 

ओडालिस ने बताया कि उनकी दोनों बेटियां ना तो टेक्निकली और ना ही आईडेंटिकली ट्विन्स हैं लेकिन दोनों की शक्लें एक-दूसरे से काफी मिलती हैं. बता दें कि ओडालिस और एंटोनियो दोनों ही काउंसलर हैं और साल 2020 के शुरूआत में दोनों ने शादी की जिसके बाद से ही वह अपनी फैमिली शुरू करना चाहते थे.  लेकिन इस दौरान उन्हें मिसकैरेज का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

क्या होता है सुपरफेटेशन

सुपरफेटेशन एक ऐसी स्थिति है जिसमें गर्भावस्था में एक भ्रूण के होने के बावजूद भी एक नए भ्रूण का निर्माण होता है. इस स्थिति में एक महिला जो पहले से गर्भवती है, फिर से गर्भधारण कर सकती है. यह काफी दुर्लभ स्थिति होती है. ऐसे काफी कम मामले ही सामने आते हैं. आमतौर पर जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसी वक्त दूसरा गर्भधारण नहीं होता है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement