टीवी और गेम ले सकते हैं बच्चों की जान, जानें कैसे...

क्या आपका बच्चा अक्सर टीवी देखने की या मोबाइल पर वीडियो गेम खेलने की जिद करता है. अगर ऐसा है तो संभवत: उसे टीवी और वीडियो गेम की लत लग गई है और ये लत उसकी जान भी ले सकती है. जानें कैसे...

Advertisement
child watching TV child watching TV

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

आजकल की लाइफस्टाइल में बच्चों की जिंदगी में टीवी इस कदर शामिल हो गया है कि टीवी के किरदार उनके बेस्ट फ्रेंड बन गए हैं. इसके साथ ही बच्चे टीवी के काल्पनिक दुनिया को ही सच मानने लगते हैं, जिसका उन पर बुरा असर पड़ता है.

अमेरिका में हुए एक अध्ययन ने साबित किया है कि बेडरूम में टीवी या वीडियो गेम होने से बच्चों पर बुरा असर पड़ता है. यह अध्ययन 2 साल तक किया गया.

Advertisement

अध्ययन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बेडरूम में टीवी या वीडियो गेम होता है तो बच्चे पढ़ने, सोने और दूसरे जरूरी काम को कम समय देते हैं, जिसकी वजह से केवल बच्चों का स्कूल में प्रदर्शन खराब ही नहीं होता, बल्कि वो मोटापे का शिकार भी हो जाते हैं.

डेवलपमेंट साइकोलॉजी जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन के अनुसार बेडरूम में टीवी देखने और वीडियो गेम खेलने वाले बच्चे ज्यादा हिंसक हो जाते हैं.

मिशिगन स्वास्थ्य प्रणाली युनिवर्सिटी के अनुसार बेडरूम में टीवी होने से बच्चों के स्वास्थ्य के साथ उनके दिमाग पर भी गलत असर पड़ता हैं. बच्चों की सोच नेगेटिव होने लगती है.

पढ़ाई में उनका मन नहीं लगता. साथ ही वो टीवी मे दिखाई गई काल्पनिक चीजों को सच मानकर ट्राई करने लगते हैं.

यह भी बताया गया कि ज्यादा समय तक टीवी के आगे बेठे रहने से बच्चों का वजन बढ़ने के साथ वो कई बीमारियों की चपेट में आने लगते हैं.

Advertisement

हाल ही में ब्लू व्हेल गेम का बच्चों के दिमाग पर काफी बुरा असर देखा गया.

कई बच्चों ने इस गेम की वजह से अपनी जान गवा दी. जिसके बाद इस गेम को बैन करने का फैसला लिया गया.

बच्चों के खाने की खराब आदत के पीछे कहीं ये वजह तो नहीं...

इससे पहले भी कई टीवी प्रोग्राम के कारण बच्चों को अपनी जान देनी पड़ी.

इसके साथ ही टीवी पर दिखाए गए स्टंट्स को कॉपी करने की चाहत में बहुत से बच्चे कई ऐसी ला-इलाज चोटों के शिकार हुए. जिसने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement