स्कॉटलैंड की संसद ने महिलाओं को मुफ्त में सैनिटरी प्रोडक्ट उपलब्ध कराने की योजना को मंजूरी दे दी है. ऐसा करने वाला स्कॉटलैंड दुनिया का पहला देश बन गया है. महिलाओं को अब टैम्पून और सेनेटरी पैड्स सामुदायिक केंद्रों, यूथ क्लबों और फार्मेसियों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त में मिलेंगे.
सरकार पर इसकी वार्षिक लागत करीब 24.1 मिलियन पाउंड पड़ेगी. इस बिल का प्रस्ताव लाने वाली मोनिका लेनन ने संसद में बहस के दौरान कहा, 'ये बिल स्कॉटलैंड में मासिक धर्म को एक सामान्य प्रक्रिया बनाने में एक मील का पत्थर का साबित होगा और इस देश के लोगों में एक संदेश जाएगा कि हमारी संसद लिंगानुपात को कितनी गंभीरता से लेती है.
इससे पहले 2018 में स्कॉटलैंड स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मुफ्त सैनिटरी प्रोडक्ट देने वाला दुनिया का पहला देश बन था.
aajtak.in