सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से #sareetwitter नाम का एक हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इस ट्रेंड में हिस्सा लेने वाली महिलाएं अपनी पसंद की साड़ी पहनकर वो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. दरअसल, सबसे पहले सोमवार सुबह इस ट्रेंड की शुरुआत हुई थी जिसके बाद मंगलवार आते-आते ट्विटर पर इस ट्रेंड को कई लोग फॉलो करने लगे.
राजनीतिक गलियारों से ही नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया से भी कई लोगों ने इस ट्रेंड में हिस्सा लिया. बता दें, इस ट्रेंड की शुरुआत न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे एक आर्टिकल के बाद हुई.आर्टिकल में साड़ी की गरिमा और इतिहास के बारे में कई बातें कही गई हैं.
आर्टिकल में यह भी कहा गया है कि साल 2014 के बाद भाजपा को मिली जीत के बाद से भारतीय परिधान साड़ी को काफी प्रमोट किया गया. हालांकि पीएम मोदी के चुनाव जीतने के बाद बनारसी साड़ी के बुनकरों की दिक्कतों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया.
इस आर्टिकल के सामने आते ही लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इस आर्टिकल को गलत तरह से लिखने का आरोप लगाया.
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे इस आर्टिकल के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए लोगों ने अपनी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की . जिसकी वजह से ट्विटर पर #sareetwitter का ट्रेंड शुरू हो गया.
इस ट्रेंड में हिस्सा लेने वाली कई नामी हस्तियों ने भी अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इस लिस्ट में प्रियंका गांधी, प्रियंका चतुर्वेदी, नुपुर शर्मा, नगमा जैसी कई हस्तियां शामिल हैं.
aajtak.in