इन 3 चीजों से बनाएं नेचुरल होममेड फ्लोर क्लीनर...

घर को चमकाने के लिए अगर आप भी बाजार से लाए हुए क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं तो एक बार घर पर बने इन होममेड नेचुरल क्लीनर को आजमाना न भूलें...

Advertisement
घर की सफाई में बेकिंग सोडा बहुत काम आता है घर की सफाई में बेकिंग सोडा बहुत काम आता है

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

घर का चमचमाता फर्श वहां रहने वालों की अच्छी आदतों और उनके स्वभाव को दर्शाता है. फ्लोर क्लीनिंग के लिए मार्केट में न जाने कितने तरह के प्रोडक्ट मिल जाते हैं जो सफाई का वादा तो खूब करते हैं लेकिन अपने वादे पर खरे नहीं उतर पाते. ऐसे में समय और पैसे दोनों की बरबादी होती है. आप फर्श को चमकाने के लिए घर पर ही मौजूद चीजों को इस्तेमाल करके भी होममेड फ्लोर क्लीनर बना सकते हैं.

Advertisement

आइए जानें, इन 3 चीजों से घर पर कैसे बनाएं नेचुरल फ्लोर क्लीनर...

1. बेकिंग सोडा से अगर फर्श को साफ किया जाए तो जमीन पर लगे गंदे और चिकने दागों को भी साफ किया जा सकता है. बस आपको चिकने दागों पर इसे छिड़कना है और गर्म पानी में भीगे कपड़े से इसे रगड़कर साफ करें.

2. सिरका किचन में खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही आपके सौंदर्य को बनाए रखने के भी बहुत काम आता है. आधा कप सफेद विनेगर को आधा बाल्टी पानी में मिलाएं और इस मिश्रण से फर्श को साफ करें. अगर आप ज्यादा अच्छा रिजल्ट चाहती हैं तो इसमें नींबू का रस मिलाकर भी सफाई कर सकती हैं.

3. चाय पीने का शौक ज्यादातर लोगों को होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही चाय फर्श की सफाई करने में भी आपकी मदद कर सकती है. चाय को उबालकर ठंडा कर लें और फिर एक नरम कपड़े की मदद से अबफर्श पर जमी हुई गंदगी और धूल को इस कपड़े से पोंछ दें.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement