बच्चे को अकेला छोड़ते समय इन बातों का रखें ख्याल

वैसे तो माता-पिता अपने बच्चों को कभी भी अकेले छोड़कर जाना पसंद नहीं करते हैं. लेकिन कई बार परिस्थियां ऐसी हो जाती हैं कि उन्हें बच्चे को घर पर अकेले छोड़कर जाना पड़ता है.

Advertisement
Representational photo Representational photo

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

वैसे तो माता-पिता अपने बच्चों को कभी भी अकेले छोड़कर जाना पसंद नहीं करते हैं. लेकिन कई बार परिस्थियां ऐसी हो जाती हैं कि उन्हें बच्चे को घर पर अकेले छोड़कर जाना पड़ता है.

हालांकि माता-पिता अपने बच्चों को अकेला तभी छोड़ते हैं जब वो खुद इस बात से आश्वस्त हो जाते हैं कि उनका बच्चा समझदार हो गया है और कुछ वक्त के लिए खुद को संभाल सकता है. लेकिन बच्चे चाहें कितने भी समझदार क्यों ना हों, लेकिमृन वो गलतियां कर देते हैं. ऐसे में उन्हें अकेला छोड़ना खतरनाक साबित हो सकता है.

Advertisement

लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है. सिर्फ कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप अपनी चिंता को कुछ हद तक कम कर सकते हैं.

1. बच्चे के पास मोबाइल जरूर छोड़ें ताकि वो आपको समय-समय पर सूचित करता रहे और आप भी वक्त-वक्त पर उसकी खोज-खबर लेते रहें.

2. बच्चे को कुछ जरूरी इमरजेंसी नंबर देकर जाएं ताकि कोई अनहोनी होने पर वो मदद के लिए किसी को बुला सके.

3. बच्चे को घर के किसी एक कोने या कमरे में बंद मत करें. वरना कोई अनहोनी होने पर वो बाहर ही नहीं निकल पाएगा.

4. बच्चे को अपने सामने दरवाजा बंद करना और खोलना सिखाएं. उसे ये भी बताएं कि ऊपर की कुंडी लगाने की जगह वो नीचे की कुंडी लगाए.

5. बच्चे के खाने-पीने की चीजें डाइनिंग टेबल पर ही रखकर जाएं ताकि भूख लगने पर वो किचन में न जाए. किचन में गैस से आग लगने का खतरा हमेशा बना रहता है.

Advertisement

6. बच्चे को कुछ होमवर्क देकर जाएं जिससे वो उसी में व्यस्त रहे. होमवर्क न भी हो तो उसे कुछ क्रिएटिव काम देकर जाएं, जिससे उसका समय भी जल्दी बीत जाएगा और वो कुछ ऐसा नहीं करेगा जो खतरनाक साबित हो सकता है.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement