बगैर शादी कैसे पिता बने करण, पढ़े सरोगेसी की पूरी कहानी

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर अब डैडी बन गए हैं और वो भी जुड़वां बच्चों के. करण सरोगेसी की मदद से एक बेटा और एक बेटी के पापा बने हैं. करण ने दोनों को नाम भी दे दिया है, यश और रूही. बता दें कि इससे पहले साल 2016 में तुषार कपूर भी सिंगल डैड बने थे. उन्हें सरोगेसी से बेटा हुआ था, जिसका नाम लक्ष्य है.

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement