Lipstick shade for your skin tone: स्किन टोन के मुताबिक ऐसे चुनें लिपस्टिक शेड्स, उभरकर आएगा लुक

बाजार जाकर स्किन के मुताबिक लिपस्टिक शेड्स खरीदना काफी कन्फ्यूजिंग हो सकता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो भारतीय स्किन के मुताबिक आपको अलग-अलग शेड्स सिलेक्ट करने में मदद करेंगे.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

लिपस्टिक ग्लैमरस लुक के लिए फिनिशिंग टच के तौर पर काम आती है. हालांकि, भारतीय स्किन के लिए एक सही लिपस्टिक शेड सिलेक्ट करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन नामुमकिन नहीं. अगर लेडीज लिपस्टिक सिलेक्ट करने के लिए कुछ बेसिक चीजों का ध्यान रखेंगी तो वे काफी आसानी से अपने लिए लिपस्टिक रेंज ले सकती हैं. तो आइए भारतीय स्किन के लिए कौन से लिपस्टिक शेड्स जरूरी हो सकते हैं, उनके बारे में जान लीजिए.

Advertisement

फेयर स्किन के लिए लिपस्टिक शेड

फेयर स्किन वालों के लिए अपनी नेचुरल सुंदरता को बढ़ाने के लिए सॉफ्ट पिंक, पीची न्यूड और लाइट कोरल शेड्स चुनना चाहिए ताकि आपकी स्किन की रंगत पर कोई असर न पड़े. ये हल्के शेड्स आपकी स्किन की रंगत को खूबसूरती से निखारते हुए लिप्स में हल्की सी चमक जोड़ते हैं. बहुत गहरे या कंट्रास्ट रंगों से बचें क्योंकि वे फेयर स्किन को दबा सकते हैं.

गेहुंआ स्किन टोन के लिए लिपस्टिक शेड

अगर आपकी स्किन का रंग गेहुंआ है तो बेरी, कारमेल टोन और मौवे शेड आपके लिए सबसे अच्छा ऑपशंस हो सकता है. ये रंग आपके होंठों को नेचुरल  अंडरटोन को प्रभावित किए बिना गहराई देते हैं. बहुत हल्के या पेस्टल शेड्स से बचें क्योंकि गेहुंआ स्किन पर ये अच्छे नहीं दिखेंगे.

सांवली स्किन के लिए लिपस्टिक शेड

Advertisement

सांवली भारतीय स्किन के लिए कुछ अच्छे ऑपशंस दे सकती है जैसे गहरा लाल, बेर और बेरी टोन जैसे बोल्ड और रियल शेड्स जो नेचुरल कलर को निखारते हैं. ये रंग एक कंट्रास्ट होते हैं जो होंठों को अच्छा उभारते हैं. इसके अलावा टेराकोटा और बर्न नारंगी (मिट्टी जैसा रंग) सांवली स्किन के रंग को खूबसूरत बना सकता है.

गहरे रंग की स्किन के लिए लिपस्टिक शेड

गहरे रंग की स्किन के लिए, बरगंडी, चॉकलेट ब्राउन और प्लम जैसे गहरे शेड अच्छे रहेंगे. इसके अलावा लाल और गहरे नारंगी जैसे कलर्स भी गहरे रंग की भारतीय स्किन के लिए बेहतरीन लिपस्टिक शेड हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement