लिपस्टिक ग्लैमरस लुक के लिए फिनिशिंग टच के तौर पर काम आती है. हालांकि, भारतीय स्किन के लिए एक सही लिपस्टिक शेड सिलेक्ट करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन नामुमकिन नहीं. अगर लेडीज लिपस्टिक सिलेक्ट करने के लिए कुछ बेसिक चीजों का ध्यान रखेंगी तो वे काफी आसानी से अपने लिए लिपस्टिक रेंज ले सकती हैं. तो आइए भारतीय स्किन के लिए कौन से लिपस्टिक शेड्स जरूरी हो सकते हैं, उनके बारे में जान लीजिए.
फेयर स्किन के लिए लिपस्टिक शेड
फेयर स्किन वालों के लिए अपनी नेचुरल सुंदरता को बढ़ाने के लिए सॉफ्ट पिंक, पीची न्यूड और लाइट कोरल शेड्स चुनना चाहिए ताकि आपकी स्किन की रंगत पर कोई असर न पड़े. ये हल्के शेड्स आपकी स्किन की रंगत को खूबसूरती से निखारते हुए लिप्स में हल्की सी चमक जोड़ते हैं. बहुत गहरे या कंट्रास्ट रंगों से बचें क्योंकि वे फेयर स्किन को दबा सकते हैं.
गेहुंआ स्किन टोन के लिए लिपस्टिक शेड
अगर आपकी स्किन का रंग गेहुंआ है तो बेरी, कारमेल टोन और मौवे शेड आपके लिए सबसे अच्छा ऑपशंस हो सकता है. ये रंग आपके होंठों को नेचुरल अंडरटोन को प्रभावित किए बिना गहराई देते हैं. बहुत हल्के या पेस्टल शेड्स से बचें क्योंकि गेहुंआ स्किन पर ये अच्छे नहीं दिखेंगे.
सांवली स्किन के लिए लिपस्टिक शेड
सांवली भारतीय स्किन के लिए कुछ अच्छे ऑपशंस दे सकती है जैसे गहरा लाल, बेर और बेरी टोन जैसे बोल्ड और रियल शेड्स जो नेचुरल कलर को निखारते हैं. ये रंग एक कंट्रास्ट होते हैं जो होंठों को अच्छा उभारते हैं. इसके अलावा टेराकोटा और बर्न नारंगी (मिट्टी जैसा रंग) सांवली स्किन के रंग को खूबसूरत बना सकता है.
गहरे रंग की स्किन के लिए लिपस्टिक शेड
गहरे रंग की स्किन के लिए, बरगंडी, चॉकलेट ब्राउन और प्लम जैसे गहरे शेड अच्छे रहेंगे. इसके अलावा लाल और गहरे नारंगी जैसे कलर्स भी गहरे रंग की भारतीय स्किन के लिए बेहतरीन लिपस्टिक शेड हैं.
aajtak.in