यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक में एक अनोखा अध्ययन हुआ, जिसमें यह पता लगाया गया कि किस देश के बच्चे सबसे ज्यादा रोते हैं. अध्ययन की रिपोर्ट में कई हैरान कर देने वाले तथ्य सामने आए हैं.
अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार दूसरे देशों के मुकाबले ब्रिटेन, कनाडा और इटली में पैदा हुए बच्चे सबसे ज्यादा रोते हैं.
स्मार्ट बच्चे के लिए गर्भवती महिलाएं ये जरूर खाएं...
मनोवैज्ञानिकों ने अध्ययन में यह पता लगाया कि तीन महीनों तक एक सामान्य बच्चा कितना रोता है. अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार पैदा होने के बाद पहले दो सप्ताह बच्चे हर
दिन कम से कम 2 घंटे रोते हैं. जबकि 6 सप्ताह के बच्चे 2 घंटे 15 और 12 सप्ताह के होते ही उनके रोने की अवधि घटकर 1 घंटा 10 मिनट हो जाती है.
पिल्स से लाख गुना बेहतर हैं ये प्राकृतिक गर्भनिरोधक
डेनमार्क, जर्मनी और जापान में माता-पिता इस मामले में सबसे ज्यादा सुखी हैं, क्योंकि वहां के बच्चे सबसे कम रोते हैं.
यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक के डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी के प्रोफेसर डायटर वोल्के ने दुनिया का पहला यूनिवर्सल चार्ट बनाया है जिसमें पहले तीन महीनों के दौरान बच्चों के रोने के
घंटों का रिकॉर्ड दिखाया गया है.
प्रेग्नेंसी में महिलाएं इस बात से सबसे ज्यादा डरती हैं...
इस अध्ययन में दुनियाभर के 8700 नवजातों को शामिल किया गया.